UPSC CSE Prelims Answer Key 2025 कब आएगी?
UPSC की आधिकारिक आंसर की परीक्षा के लगभग 15-20 दिन बाद जारी की जाती है. यानी उम्मीद की जा रही है कि UPSC Prelims Answer Key 2025 जून के दूसरे सप्ताह तक upsc.gov.in पर उपलब्ध हो सकती है. इससे पहले, कई कोचिंग संस्थानों जैसे Vajiram & Ravi ने अपनी आंसर-की जारी कर दी है, जिससे उम्मीदवार अनुमान लगा सकते हैं कि उन्होंने कितने अंक प्राप्त किए होंगे.
यह भी पढ़ें- General Knowledge: 90% प्रतिशत लोग नहीं जानते दुश्मनों की नींद उड़ाने वाली पहली ‘आंख’, जानेंगे तो होगा गर्व!
CSAT और कटऑफ से जुड़ी जरूरी बातें
UPSC Prelims में दो पेपर होते हैं. CSAT में पास होने के लिए 33% अंक लाना अनिवार्य है. केवल वही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे जिन्होंने GS Paper 1 में निर्धारित कटऑफ से अधिक अंक प्राप्त किए हों और CSAT क्वालिफाई किया हो.
- General Studies (GS Paper 1): मेरिट में शामिल होता है.
- CSAT (Paper 2): केवल क्वालिफाइंग नेचर का होता है.
UPSC CSE Prelims Answer Key 2025: ऐसे चेक करें
UPSC Answer Key 2025 (Official) चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं-
- यूपीएससी की वेबसाइट पर जाएं: https://upsc.gov.in
- होमपेज पर “Examinations” सेक्शन में जाएं.
- “Answer Keys” लिंक पर क्लिक करें.
- “Civil Services (Preliminary) Examination 2025” की उत्तर कुंजी पर क्लिक करें.
- PDF फाइल डाउनलोड करें और अपने उत्तर मिलाएं.
यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2025: जेईई मेन पेपर 2 का रिजल्ट jeemain.nta.ac.in पर जारी, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग
यह भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, यहां देखें