UPSC EPFO VACANCY 2024: यूपीएससी द्वारा पीएफओ पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 7 मार्च से शुरू किया जा रहा है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है.
By Neha Singh | February 27, 2024 10:34 AM
UPSC EPFO VACANCY 2024: यूपीएससी ने ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए नोटिस जारी की है. ईपीएफओ परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च है. इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के द्वारा पर्सनल असिस्टेंट के 323 पदों पर भर्ती की जानी है. आयोग ने ईपीएफओ परीक्षा की तिथि अभी जारी नही की है.
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां
इस परीक्षा का नाम ईपीएफओ पर्सनल असिस्टेंट है. ये परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है. परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवार पर्सनल असिसटेंट के पद पर चुने जाएगें. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष की होगी. इस पद के उम्मीदवार को स्नातक होने के साथ स्टेनो और टाइपिंग की पूरी जानकारी होनी चाहिए. इसके परीक्षा के 3 चरण होंगे जिनमें सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. इसमें चयनित हो जाने पर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया की जाएगी. इसके बाद अंतिम और फाइनल चरण में मेडिकल जांच शामिल है.
UPSC EPFO VACANCY 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट पर दिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.