UPSC Paper Analysis: करेंट अफेयर्स ने घुमाया दिमाग, देखें कैसा था यूपीएससी प्रीलिम्स का पेपर

UPSC Paper Analysis: यूपीएससी सिविल सर्विस के लिए दोनों पेपर की परीक्षा खत्म हो गई है. परीक्षा खत्म होने के बाद अब पेपर पर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस का पेपर इस बार कई उतार चढ़ाव भरा रहा है. आइए जानते हैं कि यूपीएससी प्रीलिम्स का दोनों पेपर कैसा रहा है.

By Ravi Mallick | May 25, 2025 6:17 PM
an image

UPSC Paper Analysis: यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा खत्म हो गई है. यूपीएससी सिविल सर्विस का पेपर इस बार कई उतार चढ़ाव भरा रहा है. परीक्षा खत्म होने के बाद अब पेपर पर परीक्षार्थियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. दोपहर में 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स का दूसरा पेपर था. आइए जानते हैं कि UPSC Prelims का दोनों पेपर कैसा रहा है.

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स पेपर 1 सुबह 09:30 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. यह जीएस यानी जनरल स्टडीज का पेपर था (GS). दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 का पेपर 2 यानी सीसैट (CSAT) हुआ.

UPSC Paper Analysis: कैसा था पेपर?

यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके लिए लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा खत्म होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.

UPSC Paper 1 Analysis पेपर 1 में करेंट अफेयर्स कठिन

UPSC प्रीलिम्स 2025 के जनरल स्टडीज पेपर 1 को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया है. कई उम्मीदवारों ने पेपर को लंबा और कंफ्यूज करने वाला बताया है. प्राचीन इतिहास और राजनीति सेक्शन के प्रश्न को स्ट्रेट और स्कोरिंग कहा जा रहा है.

UPSC Paper 1 Analysis: सीसैट पेपर कैसा था?

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 यानी CSAT क्वॉलिफाइंग पेपर है. इसमें 33% अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर आपको यूपीएससी परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा. इस बार सीसैट के पेपर को आसान बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version