यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स पेपर 1 सुबह 09:30 बजे से 11.30 बजे के बीच आयोजित किया गया था. यह जीएस यानी जनरल स्टडीज का पेपर था (GS). दोपहर में 2.30 बजे से 4.30 बजे तक यूपीएससी प्रीलिम्स 2025 का पेपर 2 यानी सीसैट (CSAT) हुआ.
UPSC Paper Analysis: कैसा था पेपर?
यूपीएससी परीक्षा को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके लिए लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा खत्म होते ही छात्रों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं.
UPSC Paper 1 Analysis पेपर 1 में करेंट अफेयर्स कठिन
UPSC प्रीलिम्स 2025 के जनरल स्टडीज पेपर 1 को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया है. कई उम्मीदवारों ने पेपर को लंबा और कंफ्यूज करने वाला बताया है. प्राचीन इतिहास और राजनीति सेक्शन के प्रश्न को स्ट्रेट और स्कोरिंग कहा जा रहा है.
UPSC Paper 1 Analysis: सीसैट पेपर कैसा था?
यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 यानी CSAT क्वॉलिफाइंग पेपर है. इसमें 33% अंक हासिल करना जरूरी है. इससे कम मार्क्स होने पर आपको यूपीएससी परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा. इस बार सीसैट के पेपर को आसान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें