UPSC : यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स प्लान-बी के लिए हो जाएं तैयार

यूपीएससी परीक्षा में कुछ अंकों से मात खा गये हैं, तो इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं कि आप असफल हो गये. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी, अभ्यर्थियों में कुछ ऐसी आदतें विकसित कर देती है, जो उज्जवल भविष्य की राहें खोलने में मददगार साबित होती हैं. ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम मनोनुकूल न होने पर भी अपने इरादों पर भरोसा रख कर सफलता के मुकाम तक पहुंच सकते हैं...

By Prachi Khare | May 2, 2025 4:28 PM
an image

UPSC : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से एक है. यूपीएससी 2024 के लिए 9.9 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन केवल 1009 अभ्यर्थियों का चयन सिविल सर्विस के लिए हुआ है. जाहिर है लाखों अभ्यर्थियों के लिए परिणाम अच्छा नहीं रहा. आप अगर इनमें से एक हैं, तो निराश न हों. आपके लिए राहें अभी भी खुली हैं.

  • सामान्य श्रेणी के 6 एवं ओबीसी उम्मीदवार 9 बार दे सकते हैं यूपीएससी  
  • माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नडेला ने तीन बार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा दी, लेकिन असफल रहे.
  • पूर्व सीइए अरविंद सुब्रमण्यम तीन बार परीक्षा में शामिल हुए,  लेकिन वे सफल न हो सके.  

दे सकते हैं अन्य सरकारी परीक्षाएं

आपके पास राज्य पीएससी, एसएससी, आरआरबी, आरबीआइ और सीएपीएफ जैसी अन्य सरकारी परीक्षाओं में शामिल होने का विकल्प है. इन परीक्षाओं का सिलेबस और कम्पटीशन यूपीएससी सीएसइ की तुलना में कम होता है.

इसे भी पढ़ें : Bihar recruitment : बिहार में होगी बंपर बहाली, भरे जायेंगे 17114 पद

सरकारी कंपनियां दे रही हैं मौके  

देश की कई सरकारी कंपनियां अपने यहां निकाली जानेवाली रिक्तियों में यूपीएससी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के चयन को प्राथमिकता देती हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण, एनटीपीसी एवं एसजेवीएन लिमिटेड ऐसे संस्थानों में शामिल हैं.

फेलोशिप से बनाएं आगे की राह  

आप रामानुजन फेलोशिप, टीच फॉर इंडिया, गांधी फेलोशिप, यंग इंडिया फेलोशिप और एसबीआई यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप जैसे कई कार्यक्रमों से जुड़ सकते हैं. एलएएमपी (संसद सदस्यों के विधायी सहायक) फेलोशिप यूपीएससी उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है.

बढ़ें मनचाही नौकरी की ओर

यूपीएससी की तैयारी एनालिटिकल स्किल्स, डिसीजन लेने की क्षमता और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को मजबूत बनाती है. इन स्किल्स के साथ आप कॉरपोरेट या प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. आपके पास टीचिंग, जर्नलिज्म, बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर जैसे अन्य क्षेत्रों में काम करने का भी विकल्प है.  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version