UPSC REPORT: सिविल सर्विसेस परीक्षा में सबसे ज्यादा इस उम्र के उम्मीदवारों को मिलती है सफलता, देखें डिटेल्स

UPSC REPORT: संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा एवं इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जाम (ईएसई) के लिए एनुअल रिपोर्ट जारी की गई है.रिपोर्ट के अनुसार देश में सबसे ज्यादा 24 से 26 साल तक के युवा सिविल सर्विसेस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं. यहां देखें जानकारी विस्तार से.

By Pranav Aditya | August 26, 2024 5:35 PM
an image

UPSC REPORT: देशभर से लाखों अभ्यर्थी हर साल UPSC की परीक्षा में शामिल होते हैं. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(UPSC)के द्वारा आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस के साथ- साथ कई अन्य पदों पर बहाली के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.देश के सबसे कठिन परिक्षाओं में शुमार यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए युवा सालों साल तक तैयारी करते है, कितने सारे अटेंप्ट्स भी देते है.आज हम आपको बताएंगे कुछ रोचक आंकड़े जो यूपीएससी के द्वारा जारी किए गए एनुअल रिपोर्ट के बाद सामने आया है. हाल ही में यूपीएससी के द्वारा साल 2022-23 की एक रिपोर्ट जारी की गई है.इस रिपोर्ट से काफी कुछ खुलासा हुआ है. आइए देखते है रिपोर्ट से स्पष्ट हुए आकड़ो के बारे में विस्तार से.

UPSC REPORT: तीसरे प्रयास में सिविल सर्विस परीक्षा सफलता दर है बेहतर

UPSC के द्वारा जारी किए गए वर्ष 2022-23 के एनुअल रिपोर्ट के अनुसार फर्स्ट अटेम्प्ट में आईएएस परीक्षा में शामिल होनेवाले कुल उम्मीदवारों में से 8 प्रतिशत से भी कम उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवाओं (सिविल सर्विस) के लिए सेलेक्ट हो पाते है. रिपोर्ट यह भी खुलासा करता है की तीसरे अटेम्प्ट में उम्मीदवारों का सफलता दर सबसे बेहतर है, यानी उम्मीदवार अपने तीसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा के दोनों चरणों की परीक्षा में सबसे ज्यादा सफल होते है और प्रदर्शन काफी बेहतर होता है.

Also Read: Jharkhand TET 2024: झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज है आखिरी मौका

1.जानें किस उम्र के उम्मीदवारों का यूपीएससी परीक्षा में सफलता दर है सबसे बेहतर?

एक आवश्यक बात जो UPSC के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के बाद सामने आया है की 24 से 26 वर्ष के बीच के युवाओं का सिलेक्शन सिविल सर्विस परीक्षा में सबसे ज्यादा होता है.

UPSC REPORT: यहां देखें कुछ आवश्यक आंकड़े

अगर हम आकड़ो को देखें तो पुरुषों की सफलता दर 29.4% व महिला उम्मीदवारों की 33.3% है. वही 30 साल से ज्यादा आयु वर्ग के पुरुषों की सफलता दर को देखें तो 14.6 प्रतिशत है और महिलाओं की सफलता दर 12.5 प्रतिशत है.साल 2021 में जनरल कैटेगरी से 668 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा मेंस परीक्षा दी थी जिसमें से 290 अभ्यर्थी सफल हुए थे. जनरल कैटेगरी में परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों में पुरुष 40.29% और महिला उम्मीदवार 53.43% सफल हुए.

Also Read: SSC GD Recruitment Notification 2025 जल्द होगा जारी, यहां देखें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version