UPSC Result में बिहार का डंका, एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी सफल, देखिए जिलेवार लिस्ट

UPSC Result: यूपीएससी की परीक्षा में इसबार बिहार का जलवा फिर से दिखा है. टॉप 20 में तीन अभ्यर्थी बिहार के हैं. जबकि एक दर्जन से अधिक छात्र इसबार यूपीएससी परीक्षा में सफल हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 23, 2025 12:00 PM
an image

Upsc Result: मंगलवार को यूपीएससी का रिजल्ट आया तो बिहार (upsc bihar result 2025) का फिर एकबार जलवा दिखा. बिहार के कई होनहारों को देश के सबसे कठिन मानी जाने वाली परीक्षा में सफलता मिली. टॉप 20 में भी तीन अभ्यर्थियों ने अपनी जगह बनायी है. जबकि कुल 16 अभ्यर्थियों को इसबार सफलता हासिल हुई जो बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं.

तीन अभ्यर्थी टॉप 20 में शामिल

बिहार के सीतामढ़ी निवासी राज कृष्ण को यूपीएससी परीक्षा में 8वां रैंक मिला है. जबकि बक्सर के हेमंत मिश्रा ने 13वें स्थान पर कब्जा किया. जमुई की संस्कृति त्रिवेदी को 17वां रैंक मिला है. वहीं पटना व बक्सर समेत अन्य जिलों के अभ्यर्थियों ने भी सफलता हासिल की.

ALSO READ: UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी में बिहार का जलवा कायम, टॉप 20 में तीन टॉपर, संस्कृति को रैंक 17

बिहार से सफल हुए अभ्यर्थियों की जानकारी

  • राज कृष्ण झा- 8वां रैंक- सीतामढ़ी
  • हेमंत मिश्रा- 13वां रैंक-बक्सर
  • संस्कृति त्रिवेदी- 17वां रैंक- जमुई
  • प्रिंस राज- 141वां रैंक- वैशाली
  • ऋृतिक रंजन- 195वां रैंक- मुजफ्फरपुर
  • सुमित कुमार गुप्ता- 200वां रैंक- पूर्णिया
  • पारस कुमार- 269वां रैंक- जमुई
  • सौरभ कुमार सिंह- 378वां रैंक- पूर्वी चंपारण
  • ईशा रानी- 384वां रैंक- जमुई
  • सौरभ सुमन-391वां रैंक- वैशाली
  • संजीव कुमार-583वां रैंक-पूर्वी चंपारण
  • सुशांत कुमार-405वां रैंक-सहरसा
  • आकाश-466वां रैंक- पटना
  • डॉ. आदित्य सिंह -545वां रैंक-सिवान
  • अमित कुमार-729वां रैंक- पूर्णिया
  • कुमार शिवम-740 वां रैंक-सहरसा
  • रवि राज- रैंक 182-नवादा
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version