UPSC Success Story: कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल इतने खास होते हैं कि शब्द भी उनका साथ नहीं दे पाते. वो लम्हा जब बरसों की मेहनत, अनगिनत रातों की नींद और न जाने कितने संघर्ष एक मीठे फल की तरह सामने आते हैं — वही लम्हा आकृति सेठी की जिंदगी में भी आया. जैसे ही UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, आकृति सेठी की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे. उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी मेहनत आखिरकार रंग लाई है. कंपकंपाती आवाज और कांपते हुए हाथों के साथ उसने जब रिजल्ट स्क्रीन पर देखा, तो कुछ पल के लिए जैसे सब कुछ थम सा गया. अपने माता-पिता को यह बात बताने के लिए फोन लगाते ही वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाई और फूट-फूटकर रो पड़ी — ये आंसू हार के नहीं, बल्कि जीत के थे.
उनका ये भावुक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसका हर लम्हा संघर्ष और समर्पण की कहानी बयां करता है. लोग इस वीडियो को देखकर खुद भी भावुक हो रहे हैं और आकृति को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. ये पल न सिर्फ आकृति के लिए, बल्कि उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो अपने सपनों को पाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
Also Read: UPSC Success Story: IPS से IAS तक का सफर… ऋत्विक मेहता को छठे प्रयास में मिली 115वीं रैंक
Also Read: UPSC IAS Success Story: यूपीएससी में झारखंड की इशिका ने भी ‘बिखेरी चमक’…हासिल की 206वीं रैंक
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक