पिता का श्राद्ध छोड़कर UPSC इंटरव्यू देने गए थे बिहार के DSP, अमित ने पूरा किया पापा का सपना

UPSC Success Story: बिहार के अमित कुमार जापान से भारत सिर्फ UPSC के लिए आए. डीएसपी बने लेकिन टारगेट पर नजर गड़ाए रहे. इस बीच इंटरव्यू के 7 दिन पहले उनके पिता का निधन हो गया. लेकिन सफलता उन्होंने हासिल कर ली.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 23, 2025 11:13 AM
an image

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आया तो इसबार बिहार का भी डंका बजा. टॉप 20 में 3 बिहारियों का कब्जा रहा. इसबार बिहार के डेढ दर्जन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की. इसमें पूर्णिया जिले के अमित कुमार का भी नाम शामिल है जिन्होंने 729वां रैंक हासिल किया. अमित कुमार भागलपुर जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने जिस विपरीत हालात में इंटरव्यू दिया, वो हर उस अभ्यर्थी के लिए एक उदाहरण है जो अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं.

IIT दिल्ली के छात्र रहे, भागलपुर में हैं डीएसपी

पूर्णिया शहर के रामबाग स्थित प्रोफेसर कॉलोनी रोड नंबर 5 पारसमणि पथ में अमित कुमार का घर है. अमित ने आइआइटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की. अमित ने बताया कि ये उनका पांचवा प्रयास था. उन्होंने बीपीएससी परीक्षा पास की थी और अभी भागलपुर में वो डीएसपी के पद पर तैनात हैं.

जापान से जॉब छोड़कर UPSC के लिए भारत आए

अमित ने बताया कि इससे पहले वो विदेश में भी रहे. जापान में उन्होंने होंडा कंपनी में पांच साल जॉब किया. टोयोटा में ढाई साल रहने के दौरान UPSC की तैयारी करते रहे. बाद में यूपीएससी की तैयारी करने ही भारत लौट आए.

इंटरव्यू से 7 दिन पहले पिता का निधन

अमित कुमार ने बताया कि पहली बार ही BPSC क्रैक करके 2022 में डीएसपी बन गए. भागलपुर में अभी तैनात हैं. नौकरी करते हुए सेल्फ स्टडी करते रहे. ऑनलाइन पढ़ाई से मदद मिली. अमित ने बताया कि यूपीएससी का इंटरव्यू होना था. लेकिन अचानक एक हादसे ने पूरे परिवार को तोड़ दिया. अमित के पिता का निधन तब हुआ जब सप्ताह भर बाद अमित का इंटरव्यू होना था. अमित कहते हैं कि अगर पिता जीवित होते तो वे आज इस रिजल्ट से बेहद खुश होते. उनके रहने से ये खुशी और बढ़ जाती.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version