कौन हैं IPS आशना चौधरी? (UPSC Success Story in Hindi)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के मुताबिक, आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा की रहने वाली हैं. उनका परिवार पढ़ाई-लिखाई में काफी आगे है और इसलिए वे खुद को “PhD Family” का हिस्सा बताती हैं. उनके घर के कई सदस्य प्रोफेसर हैं. उनके पिता सरकारी सेवाओं से खासे प्रभावित थे, और यही वजह रही कि आशना ने UPSC की तैयारी करने का निर्णय लिया.
आशना चौधरी की पढ़ाई (IPS Aashna Chaudhary Success Story)
12वीं कक्षा की पढ़ाई आशना ने गाजियाबाद से की थी, जिसमें उन्होंने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम चुना. इसके बाद उन्होंने लेडी श्रीराम कॉलेज (DU) से इंग्लिश लिटरेचर में ऑनर्स किया. फिर 2023 में उन्होंने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी, दिल्ली से इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया.
यह भी पढ़ें- IAS Best Teacher: ये हैं UPSC टॉपर्स की असली ‘गुरु मां’, Shubhra Ranjan के पढ़ाने का अंदाज देख हो जाएंगे फैन
तीन अटेंप्ट में मिली सफलता (IPS Success Story in Hindi)
आशना ने UPSC की तैयारी ग्रेजुएशन के एक साल बाद शुरू की. पहले दो प्रयासों में उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने लगातार मेहनत जारी रखी और 2023 में तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंक 116 (AIR 116) हासिल की.
IAS को छोड़कर IPS क्यों चुना? (UPSC Success Story in Hindi)
UPSC में चयन के बाद उन्हें IAS सेवा मिली थी लेकिन आशना का सपना IPS बनना था. उन्होंने अपने मन की सुनी और खुद से IPS सेवा को चुना. यह दिखाता है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो तो रास्ता खुद बनता है.
यह भी पढ़ें- Success Story: हजारों बच्चों को UPSC क्रैक कराने वाले Vikas Divyakirti की कितनी थी रैंक? क्या खुद बने थे IAS
यह भी पढ़ें- Success Story: मुश्किलें थीं…पर नहीं मानी हार, पहले JEE और फिर UPSC Topper बना चायवाले का बेटा