शिक्षा और UPSC तैयारी की शुरुआत (UPSC Success Story in Hindi)
रिपोर्ट्स और रिसर्च के अनुसार, अनुपमा दिल्ली की रहने वाली हैं और वहीं से उन्होंने स्कूल की पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें- Success Story: DU के टाॅप काॅलेज से पढ़ाई कर UPSC में गाड़ा झंडा, IAS की जगह IPS बनने की पकड़ी राह
पिता IPS और पति IAS (IAS Success Story of Anupama Anjali)
अनुपमा के पिता सीनियर IPS अधिकारी रहे और उन्होंने 37 साल की सेवा पूरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा के दादाजी भी सरकारी अफसर थे. उनके परिवार का ये सिविल सर्विस बैकग्राउंड उनके लिए मोटिवेशन का बड़ा कारण बना.
रैंक, पोस्टिंग और कैडर (UPSC IAS Success Story in Hindi)
2017 की UPSC परीक्षा में अनुपमा ने 386वीं रैंक हासिल की और IAS अफसर बनीं. उन्हें आंध्र प्रदेश कैडर मिला और पहली पोस्टिंग गुंटूर जिले में जॉइंट कलेक्टर के रूप में हुई थी.
कौन हैं IAS पति? (IAS Success Story of Anupama Anjali)
अनुपमा ने 2023 में 2020 बैच के IAS हर्षित कुमार से शादी की. दोनों की शादी उत्तर और दक्षिण भारतीय रीति-रिवाजों से हुई. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं.
यह भी पढ़ें- UPSC Prelims Result 2025: यूपीएससी सीएसई प्री रिजल्ट upsconline.gov.in पर, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़