नेहा जैन की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन (Success Story in Hindi)
नेहा जैन का जन्म मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मोरवा में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा hometown से पूरी की. बाद में वे दिल्ली चली गईं और वहां से ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्हें आईटी कंपनी में जॉब मिल गई थी. लेकिन उनका सपना कुछ और था– देश की सेवा करना.
प्राइवेट नौकरी के साथ UPSC की तैयारी (UPSC Success Story)
नेहा ने अपनी जॉब के साथ ही UPSC की तैयारी शुरू की, जो आसान नहीं था. वे काम के बाद खुद से पढ़ाई करती थीं और समय का प्रबंधन सीखती गईं. इस दौरान उन्हें किसी कोचिंग का सहारा नहीं मिला. उन्होंने खुद पर भरोसा रखा और लगातार मेहनत करती रहीं.
प्रेरणा बनें भाई IAS हिमांशु जैन (UPSC Success Story in Hindi)
नेहा के बड़े भाई हिमांशु जैन, पहले से ही IAS अधिकारी हैं. उन्होंने ही नेहा को UPSC की तैयारी के लिए प्रेरित किया. नेहा ने दो बार UPSC में असफलता का सामना किया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में रैंक 152 हासिल की और एक IPS ऑफिसर बनीं.
यह भी पढ़ें- Success Story: Time Management और सही रणनीति से UPSC में गाड़ा झंडा, सलोनी ने IAS Aspirant के लिए कही ये बात
यह भी पढ़ें- Success Story: ‘पापा मैं बोझ नहीं’… ये कहने वाली बेटी UPSC टॉपर, रुला देगी इस IAS की ‘तपस्या’
यह भी पढ़ें- Success Story in Hindi: स्कूल में फेल पर नहीं टूटी हिम्मत, पहले ही प्रयास में UPSC Topper, भावुक कर देगी इस IAS की कहानी