UPSC Topper 2025: यूपीएससी IFS में जज की बेटी ने गाड़ा झंडा, रांची की कनिका को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

UPSC Topper 2025: यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में झारखंड के रांची की रहने वाली कनिका अनभ ने रैंक 1 लाकर परीक्षा में टॉप किया है.

By Ravi Mallick | May 20, 2025 11:41 AM
an image

UPSC Topper 2025: यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में झारखंड के रांची की रहने वाली कनिका अनभ ने रैंक 1 लाकर परीक्षा में टॉप किया है.

UPSC Topper 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में झारखंड के रांची की रहने वाली कनिका अनभ ने रैंक 1 लाकर परीक्षा में टॉप किया है.

UPSC Topper 2025: यूपीएससी आईएफएस टॉपर

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 की परीक्षा में टॉप करने वाली कनिका अनभ मूलरूप से रांची की रहने वाली है. अनिका की स्कूलिंग रांची के मशहूर जवाहर विद्या मंदिर श्यामली से हुई है. स्कूलिंग के बाद कनिका दिल्ली चली गई. दिल्ली में मिरांडा हाउस कॉलेज से उन्होंने पढ़ाई की. इसके बाद वो जेएनयू से पढ़ाई कर चुकी हैं.

पिता रिटायर्ड जज

कनिका के पिता अभय कुमार सिन्हा प्रींसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (खूंटी) से रिटायर्ड हो चुके हैं. वहीं, उनकी माता अनिता सिन्हा एक गृहिणी हैं. कनिका ने साल 2014 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. शुरू से पढ़ाई में अव्वल कनिका की इस सफलता पर जेवीएम श्यामली के प्रिसिंपल समरजीत जना ने खुशी जाहिर की है.

UPSC IFS Toppers List: यूपीएससी आईएफएस टॉपर्स लिस्ट

क्रमांकअनुक्रमांकनाम
14117694कनिका अनभ
21402724खंडेलवाल आनंद अनिलकुमार
30308478अनुभव सिंह
40508155जैन सिद्धार्थ पारसमल
50316502मंजुनाथ शिवप्पा निडोनी
60104385संस्कार विजय
70814973मयंक पुरोहित
80323525सनीश कुमार सिंह
90409479अंजली सोंधिया
101512806सत्य प्रकाश

यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस 2024 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है. इस साल फॉरेस्ट सर्विस की परीक्षा में कुल 143 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी आईएफएस रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, रांची की कनिका AIR-1

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version