UPSC Topper 2025: यूपीएससी में प्रयागराज की शक्ति दुबे को Rank 1, BHU से की पढ़ाई
UPSC Topper 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट UPSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा वेबसाइट upsconline.gov.in पर रिजल्ट पा सकते हैं. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे को रैंक वन प्राप्त हुआ है.
By Ravi Mallick | April 22, 2025 2:52 PM
UPSC Topper 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट UPSC Exam की ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा वेबसाइट upsconline.gov.in पर रिजल्ट पा सकते हैं. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे को रैंक वन प्राप्त हुआ है.
शक्ति दुबे मूल रूप से प्रयागराज की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हुई है. शक्ति बताती है कि उनका पोस्ट ग्रेजुएशन BHU से और ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुआ है.
UPSC Topper 2025: ऐसे कर सकेंगे चेक
यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट की होम पेज पर Results के लिंक पर क्लिक करें.
अगले पेज पर UPSC CSE Final Result 2024 Batch के लिंक पर जाना होगा.
इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
कैंडिडेट्स अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए मेन्स रिजल्ट जारी होने के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इंटरव्यू का आयोजन 7 जनवरी 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई. रिजल्ट इंटरव्यू में प्राप्त नंबर के आधार पर ही जारी होता है.