UPSC Topper From Bihar: बेटे की सफलता देख, रो पड़े पिता, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी 2024-2025 में बिहार के होनहारों का जलवा देखने को मिला. तीन अभ्यर्थी टॉप-20 में शामिल हुए. वैशाली के सौरभ सुमन ने 391वीं रैंक हासिल की. उनकी सफलता गांव और राज्य के लिए गर्व का विषय बनी.

By Govind Jee | April 23, 2025 9:35 AM
an image

UPSC Topper From Bihar in Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024- 2025 का फाइनल रिजल्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल कर टॉप किया है. हर्षिता गोयल को दूसरा और डोंगरे अर्चित पराग को तीसरा स्थान मिला है. (UPSC success story in Hindi)

इस बार के नतीजों में बिहार के होनहारों ने भी दमदार प्रदर्शन किया है.  प्रदेश के तीन प्रतिभाशाली अभ्यर्थी टॉप-20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं.सीतामढ़ी के राज कृष्ण झा ने देशभर में 8वां रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. बक्सर के हेमंत मिश्रा को 13वां स्थान मिला है, जबकि जमुई की संस्कृति त्रिवेदी ने 17वां रैंक पाकर बिहार को गौरवान्वित किया है. इसके अलावा भी कई अन्य अभ्यर्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है:

UPSC Topper From Bihar: यूपीएससी 2024 में बिहार के सफल उम्मीदवारों की सूची

नामरैंकजिला
प्रिंस राज141वैशाली
ऋतिक रंजन195मुजफ्फरपुर
सुमित कुमार गुप्ता200पूर्णिया
पारस कुमार269जमुई
सौरभ कुमार सिंह378पूर्वी चंपारण
सौरभ सुमन391वैशाली
सुशांत कुमार405सहरसा
आकाश466पटना
डॉ. आदित्य सिंह545सिवान
सिद्धार्थ कृष्णा680मुजफ्फरपुर
संजीव कुमार583पूर्वी चंपारण
अमित कुमार729पूर्णिया
कुमार शिवम740सहरसा
अनिकेत रंजन857बांका

UPSC CSE final result 2024: बाजितपुर के सौरभ सुमन ने हासिल की 391वीं रैंक

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित बाजितपुर गांव के रहने वाले सौरभ सुमन ने सिविल सेवा परीक्षा 2024- 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 391 प्राप्त की है. उनके पिता सुनील कुमार एक इंजीनियर हैं. सौरभ की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है, वहीं गांव में भी जश्न का माहौल है. 

सौरभ का मानना है कि अगर मेहनत ईमानदारी से की जाए और सही दिशा में की जाए तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं होता. छोटे शहरों और गांवों से भी UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है, बस जरूरत होती है आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय की. उनकी इस उपलब्धि पर गांववालों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी हैं. सौरभ की कहानी आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन गई है. (UPSC success story Bihar in Hindi)

पढ़ें: UPSC Success Story: रिजल्ट के बाद खुशी से कांपने लगी आकृति सेठी, भावुक कर देगा ये VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version