UPSC Topper From Bihar: तीन बार फेल होकर घर लौटे, फिर चौथे अटेम्प्ट में निकाला UPSC, DSP पिता की छाती हो गई चौड़ी

UPSC Topper From Bihar: सिद्धार्थ कृष्णा की कहानी है संघर्ष और सफलता की मिसाल. तीन असफलताओं के बाद, UPSC में 680वीं रैंक हासिल करने वाले सिद्धार्थ ने दिखाया कि मेहनत और धैर्य से हर मुश्किल को पार किया जा सकता है. उनका संघर्ष उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो असफलता के बाद हार मान लेते हैं.

By Govind Jee | April 23, 2025 12:08 PM
an image

UPSC Topper From Bihar in Hindi: सिविल सेवा परीक्षा 2024-25 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार एक हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. हर सफल उम्मीदवार की अपनी एक अलग कहानी है, कहीं त्याग की, कहीं संघर्ष की और कहीं जिद की. ऐसी ही एक प्रेरक कहानी है बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले सिद्धार्थ कृष्णा की. 

एक समय ऐसा आया जब सिद्धार्थ ने मान लिया था कि UPSC उनके बस की बात नहीं है. लेकिन कहते हैं ना, जब तक फिनिश लाइन पार न हो, दौड़ खत्म नहीं होती. सिद्धार्थ ने न केवल इस दौड़ में बने रहने का फैसला किया, बल्कि चौथे प्रयास में 680वीं रैंक लाकर दिखा दिया कि हार मानने से पहले कोशिशें खत्म नहीं होनी चाहिए.

Siddharth Krishna UPSC in Hindi: IIT से इंजीनियरिंग, फिर UPSC

सिद्धार्थ ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIT खड़गपुर से की. पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की. लेकिन शुरुआत आसान नहीं रही. सिद्धार्थ याद करते हुए बताते हैं, “तैयारी शुरू किए तीन हफ्ते ही हुए थे, मैंने पापा को फोन कर कहा था कि मुझसे नहीं होगा.” लगातार तीन बार प्रयास करने के बाद भी जब सफलता हाथ नहीं लगी, तो सिद्धार्थ ने वैकल्पिक करियर की ओर रुख किया. उनका चयन CSIR दुर्गापुर में हो गया था और वे नौकरी जॉइन करने के लिए दिल्ली से मुजफ्फरपुर लौटे ही थे कि उसी दिन UPSC का रिजल्ट आ गया. 

UPSC Success Story in Hindi: अब IRS या IPS में चयन की उम्मीद

680वीं रैंक लाकर सिद्धार्थ ने यह जता दिया कि लक्ष्य चाहे जितना भी कठिन क्यों न हो, अगर हौसला बना रहे तो मंजिल जरूर मिलती है. उनकी इस रैंक पर अब उन्हें IRS (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) या IPS (इंडियन पुलिस सर्विस) सेवा मिलने की संभावना है. 

पढ़ें: UPSC Topper From Bihar: बेटे की सफलता देख, रो पड़े पिता, देखें भावुक कर देने वाला VIDEO

UPSC Topper From Bihar: पुलिस परिवार से ताल्लुक, मां ने छोड़ी नौकरी

सिद्धार्थ एक पुलिस परिवार से आते हैं. उनके पिता महेश प्रसाद यादव बिहार पुलिस में डीएसपी हैं और फिलहाल बेगूसराय में तैनात हैं. उनके नाना पंचम राय बिहार पुलिस में एसआई के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनकी मां मृदुला यादव खुद शिक्षिका थीं, लेकिन बेटे की पढ़ाई और तैयारी में पूरा सहयोग देने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. 

जैसे ही सिद्धार्थ के UPSC में चयन की खबर परिवार को मिली, पूरे घर में खुशी की लहर दौड़ गई.  उनकी नानी खुशी से रो पड़ीं. सिद्धार्थ ने कहा, “इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे परिवार को जाता है. मां-पापा और पूरे परिवार ने हर वक्त मेरा मनोबल बढ़ाया.”

पढ़ें: UPSC Success Story: रिजल्ट के बाद खुशी से कांपने लगी आकृति सेठी, भावुक कर देगा ये VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version