UPSSSC ने इतने पदों पर निकाली भर्ती, असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर पद के लिए ऐसे करें अप्लाई

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर पदों पर वैकेंसी निकली है. UPSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेटि्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ... UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार, लेखा […]

By Shaurya Punj | February 21, 2024 8:03 AM
an image

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के माध्यम से असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर पदों पर वैकेंसी निकली है. UPSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर भर्ती की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेटि्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 20 फरवरी से शुरू कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. upsssc.gov.in पर. शुल्क जमा करने और फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख 18 मार्च, 2024 है.

UPSSSC Recruitment 2024: जानें आवेदन कैसे करें

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर, ‘लाइव विज्ञापन’ खंड पर क्लिक करें.
इसके बाद, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
फिर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
इसके बाद अपनी एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
आखिरी में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें.

UPSSSC Recruitment 2024: ऑनलाइन फॉर्म के लिए योग्यता

यूपीएसएसएससी असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार असिस्टेंट अकाउंटेंट और ऑडिटर मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को उनके PET 2023 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. साथ ही इस परीक्षा में PET-2023 पास सर्टिफिकेट धारक ही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं.

UPSSSC Recruitment 2024: 200 पदों के लिए जारी है प्रक्रिया

आपको बता दें कि इसके अलावा आयोग की तरफ सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में सहायक स्टोर कीपर की 200 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस पदों के लिए 15 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च निश्चित की गई है. आयोग के सचिव ने बताया कि मौजूदा समय में विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए करीब 2000 पदों के लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

UPSSSC Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी

यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार एवं ऑडिटर पदों पर चय़नित होने वाले उम्मीदवारो को 29200 रूपए से लेकर 93200 रूपए का मासिक वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा भर्ती संबंधी अन्य जानकारी के लिए नीचे दी जा रही लिंक से UPSSSC असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर भर्ती नोटिफिकेशन देखें-

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version