UPUMS Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हो रही है नियुक्ति, इतनी मिलेगी सैलरी

UPUMS Recruitment 2024: नर्सिंग उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए 535 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित करके इच्छुक नर्सिंग पेशेवरों के लिए एक अवसर की घोषणा की है.

By Shaurya Punj | February 26, 2024 3:33 PM
an image

UPUMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 मार्च है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

UPUMS Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस ने नर्सिंग ऑफिसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 14 मार्च 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.upums.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NIFT Patna Recruitment 2024: निफ्ट में हो रही है नियुक्ति, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

UPUMS Recruitment 2024: जानें एलिजिब्लिटी

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने बीएससी ऑनर्स (नर्सिंग) या बीएससी नर्सिंग किया हो. बीएससी (पोस्ट सर्टिफिकेट)/ पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री वाले भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन कैंडिडेट्स के पास जीएनएम का डिप्लोमा हो और कम से कम दो साल तक पचास बेड के हॉस्पिटल में काम करने का अनुभव हो, वे भी आवेदन के पात्र हैं. एज लिमिट 18 से 40 साल है.

UPUMS Recruitment 2024: कैसे होगा सेलेक्शन

नर्सिंग ऑफिसर का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के माध्यम से होगा. सीबीटी एग्जाम पास करने वाले कैंडिडेट अगली स्टेज यानी डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाएंगे. सभी चरण पार करने पर चयन अंतिम होगा. कुल 535 वैकेंसी में से 35 वैकेंसी बैकलॉग की हैं.

UPUMS Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित (यूआर) वर्ग और ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹2000 है. एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹1200 है.

UPUMS Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट https://www.upums.ac.in/ पर जाएं
होमपेज पर, “नर्सिंग ऑफिसर भर्ती – सीबीटी- 2024” पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा
आवेदन पत्र भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए ओरिएंटेशन निकाल लें.

UPUMS Recruitment 2024: इतनी मिलेगी सैलरी

सेलेक्ट होने पर सैलरी पे मैट्रिक्स 7 के मुताबिक है. इसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को महीने के 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक सैलरी हर महीने मिलेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version