Viral News: बोर्ड से पहले ‘साहस की परीक्षा’… सड़क हादसे में मां की मौत, फिर भी छात्रा ने पूरा किया एग्जाम

पश्चिम बंगाल से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें एक बच्ची ने अपने परीक्षा से पहले अपनी मां को एक सड़क हादसे में खो दिया.

By Pushpanjali | March 5, 2025 2:19 PM
feature

Viral News: दुनिया में मुश्किलें अक्सर सबसे मजबूत दिलों को कमजोर कर देती हैं लेकिन जज्बा, अडिगता और दृढ़ संकल्प से कई घटनाएं ऐसी बन जाती हैं जो बेजोड़ साहस और दृढ़ संकल्प से चमकती हैं. ऐसी ही एक घटना त्रासदी की गहराई से उभरी… जहां अपनी मां के साथ एग्जाम देने जा रही छात्रा पर दुखों का पहाड़ टूट गया. एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले ही हादसे में छात्रा ने अपनी मां को खो दिया लेकिन दुख को साहस में समेटकर लड़ने की ठानी. भारी दुख के बावजूद उसने अपनी मां को सम्मानित करने का फैसला किया. अटूट शक्ति के साथ वह अपनी परीक्षा में शामिल हुई और यह बताया कि दुख के समय में भी मानवीय भावना में उठने, लड़ने और दृढ़ रहने की शक्ति होती है. जगदल थानांतर्गत श्यामनगर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको झकझोर कर रख देगा. श्यामनगर इलाके में यात्रियों से भरी एक ऑटो मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. उसमें सवार होकर परीक्षा देने जा रही एक छात्रा ने इस हादसे में परीक्षा से पहले ही अपनी मां को खो दिया. फिर भी छात्रा ने परीक्षा दी. मृत महिला का नाम सिउली सेन गुप्ता (42) है.

10वीं बोर्ड की परीक्षा देने गई थी छात्रा

जगदल थानांतर्गत श्यामनगर इलाके में यात्रियों से भरी एक ऑटो मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गयी. उसमें सवार होकर परीक्षा देने जा रही एक छात्रा ने इस हादसे में परीक्षा से पहले ही अपनी मां को खो दिया. फिर भी छात्रा ने परीक्षा दी. मृत महिला का नाम सिउली सेन गुप्ता (42) है. जानकारी के मुताबिक, सोदपुर के एक गैर सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूल का परीक्षा केंद्र श्यामनगर के आतपुर के एक स्कूल में पड़ा है. सिउली सेनगुप्ता की बेटी सृजा सेनगुप्ता भी मंगलवार को आइसीएससी बोर्ड के दसवीं कक्षा की परीक्षा देने जा रही थी. सृजा की मां उसे लेकर सोदपुर से ट्रेन से श्यामनगर पहुंची. वहां से टोटो पर चढ़ी. टोटो पर कुल छह लोग सवार होकर परीक्षा केंद्र के लिए ही रवाना हुए थे, जिसमें तीन परीक्षार्थी और तीन उनके अभिभावक थे. सृजा और उसकी मां भी उसी ऑटो पर थीं. ऑटो श्यामनगर के पावर हाउस के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक वैन से अचानक टकराकर पलट गयी. इस हादसे में सभी को चोटें आयी. हालांकि सिउली पूरी तरह से अचेत हो गयीं. उन्हें तुरंत भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

हादसे में अन्य लोग भी जख्मी

हादसे में अन्य दो परीक्षार्थियों के अभिभावक भी जख्मी हुए हैं. उन्हें भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, चोटिल छात्रा सृजा को परीक्षा केंद्र पहुंचाने की व्यवस्था की गयी. परीक्षा से पूर्व ही ऐसी घटना से सृजा शोक में डूबी है. घटना में अन्य दो परीक्षार्थी के परिजन जख्मी है. पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version