Resume आपके पेट में…नौकरी मांगने का बेहद प्यारा तरीका, डोनट के साथ भेज दी CV

Viral Resume: लिथुआनिया के 25 वर्षीय मार्केटिंग प्रोफेशनल Lukas Yala ने अपनी पसंदीदा नौकरी के लिए अनोखे स्टाइल में रिज्यूमे बनाया. ये रिज्यूमे देख आप भी हैरान हो जाएंगे. वहीं अब ये रिज्यूमे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लुकास ने अपने रिज्यूमे को एक डिलीवरी बॉक्स में पैक किया, जिसमें डोनट्स भी रखे हुए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर-

By Shambhavi Shivani | August 4, 2025 2:06 PM
an image

Viral Resume: आज के समय में नौकरी पाना बेहद मुश्किल काम है. इसके लिए लोग बहुत मशक्कत करते हैं. रिज्यूमे बनाना और इसे खास तरीके से बनाना भी इसी मशक्कत का हिस्सा है. लेकिन अब इंटरनेट पर एक ऐसा Resume वायरल हो रहा है, जिसने सभी को न सिर्फ हैरान कर दिया है बल्कि सोचने पर मजबूर कर दिया है. इस रिज्यूमे की क्रिएटिविटी देख आप भी हैरान हो जाएंगे. 

Viral Resume: डोनट्स के साथ कर दी डिलीवरी

Lithuania के 25 वर्षीय मार्केटिंग प्रोफेशनल Lukas Yla ने अपने पसंद की नौकरी (Jobs News) के लिए ऐसा कदम उठाया जो आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. इस शख्स ने बाजार में कंपटीशन को देखते हुए रिज्यूमे को सीधा हायरिंग मैनेजर्स को दिया, वो भी डिलीवरी के माध्यम से. इस व्यक्ति ने अपने रिज्यूमे को एक बॉक्स में पैक कर लिया और इसमें कुछ डोनट्स (Resume with Donuts) भी रख दिया. इस बॉक्स पर लिखा था, “Most Resume End Up in Trash. Mine In Your Belly”, जिसका अर्थ है कि ज्यादातर रिज्यूमे ट्रैश में चले जाते हैं, लेकिन मेरा आपके पेट में जाएगा.” इसके बाद 40 कंपनियों में इसे बॉक्स को जाकर डिलीवर किया, जिसके बाद कई कंपनियों ने इंटरव्यू के लिए कॉल किया. 

Viral Resume: कहां से आया आईडिया? 

Lukas Yla एक मार्केटिंग प्रोफेशलन हैं. उन्हें पता था कि आज के समय में साधारण तरीके से सीवी भेजकर जॉब पाना मुश्किल है. ऐसे में उन्होंने मार्केटिंग की कक्षा में जो सीखा वो खुद के लिए अप्लाई कर लिया. इस शख्स ने करीब 40 से ज्यादा कंपनी को 1-1 डिब्बा डोनट्स के साथ रिज्यूमे भेजा. 

Viral Resume: क्रिएटिविटी से दुनिया के लिए सेट किया उदाहरण

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Lukas ने ये पोस्ट वर्ष 2016 में साझा किया था. लेकिन एक बार फिर ये वायरल (Viral News) हो रहा है. देखने वालों को Lukas की ये क्रिएटिविटी पसंद आ रही है. Lukas का ये शानदार तरीका भले ही नौकरी मिलने में मदद न करे. लेकिन इसने यह साबित कर दिया कि कैसे आपदा को अवसर में बदला जा सकता है. कैसे रिस्क के समय में क्रिएटिविटी और सही अप्रोच आपके काम आ सकती है. 

Viral Resume: एक और वायरल सीवी…

वहीं कुछ समय पहले एक व्यकित ने ऐसा ही एक अनोखा रिज्यूमे साझा किया था. इस व्यक्ति ने अपने रिज्यूमे में क्रिएटिविटी दिखाते हुए इसे आधा ही छापा है और इसे कंपनी को भेज दिया. खाली जगह में इस व्यक्ति ने लिखा है ‘Hire me to unlock my full potential’. ये सीवी भी सोशल मीडिया पर कई दिनों तक वायरल हुई थी. वहीं अब एक और अनोखी सीवी सामने आ रही है. 

यह भी पढ़ें- जामिया से पढ़े हैं National Awards 2025 जीतने वाले ये एक्टर, डिग्रियां गिनते-गिनते थक जाएंगे

यह भी पढ़ें- AI Skills की मदद से चमकी किस्मत! Microsoft में लाखों कमा रही हैं सोनाली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version