Viral Video: बिहार के पूर्व डिप्टी CM नहीं जानते ‘INCOME’ की स्पेलिंग? ये क्या बोल गए!
Viral Video: एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहते हैं ‘E’ से ‘INCOME’. इस वीडियो के बाद लोग जमकर तेजस्वी को ट्रोल कर रहे हैं और उनकी कमजोर अंग्रेजी का मजाक उड़ा रहे हैं.
By Pushpanjali | April 10, 2025 11:40 AM
Viral Video of Bihar Ex-Deputy CM Tejashwi Yadav: बिहार की राजनीति से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राज्य के पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव एक साधारण अंग्रेजी शब्द ‘INCOME’ की स्पेलिंग नहीं बता पाते हैं. यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आया, वैसे ही देखते ही देखते वायरल हो गया और यूजर्स ने जमकर इस पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने तेजस्वी यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “कम से कम इतनी इंग्लिश तो आनी चाहिए,” और इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर इस क्लिप के हजारों शेयर हो चुके हैं और मीम्स की भरमार लग गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता की सार्वजनिक मंच पर की गई गलती वायरल हुई हो, लेकिन यह वीडियो बताता है कि आज के दौर में कैमरा हर वक्त चालू है, और एक छोटी सी चूक भी सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का रूप ले सकती है.