Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली कितने पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी

Virat Kohli Education Qualification in Hindi: विराट कोहली को 'क्रिकेट का किंग' कहा जाता है. उन्होंने दिल्ली के विकास भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और बाद में क्रिकेट को करियर बना लिया. कम उम्र में ही उन्होंने खेल में इतना नाम कमाया और पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई.

By Shubham | May 12, 2025 12:14 PM
an image

Virat Kohli Education Qualification in Hindi: विराट कोहली भारत के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी हैं. उन्हें दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्हें क्रिकेट का किंग भी कहा जाता है. विराट ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट ने अपने क्रिकेट के करियर में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और इसके अलावा वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैट्समैन की लिस्ट में भी रहते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस प्रतिभा के साथ ही उनकी एकेडमिक जर्नी कैसी है, अगर नहीं तो विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education Qualification) पर लिखा हमारा यह लेख पढ़ें.

विराट कोहली की शिक्षा (Virat Kohli Education Qualification)

रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली ने दिल्ली के विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी. बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी. 1998 में उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी (WDCA) में दाखिला लिया और यहां उन्होंने अपने खेल को निखारना शुरू किया. विराट कोहली 12वीं पास हैं.

यह भी पढ़ें- Sunny Deol Education Qualification: ‘ढाई किलो के हाथ’ वाले सनी देओल ने कहां से की पढ़ाई? ऐसा है एजुकेशन का पूरा सफर

इतिहास है पसंदीदा विषय (Virat Kohli Education Qualification)

विराट कोहली ने अपने कई इंटरव्यू में इतिहास को अपना पसंदीदा विषय बताया है। वह अतीत के बारे में जानने और उससे सीखने के लिए उत्सुक रहते थे. वहीं, कई अन्य छात्रों की तरह विराट को भी गणित में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और उनके लिए इस विषय में अंक हासिल करना आसान नहीं था. 

विराट के बारे में (Virat Kohli Education Qualification in Hindi)

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता प्रेम कोहली वकील थे और उनकी मां का नाम सरोज कोहली है. विराट के बड़े भाई विकास और एक बड़ी बहन भावना भी हैं. कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से हुई.

यह भी पढ़ें- Dr Ambedkar Education Qualification: शिक्षा शेरनी का दूध है…जो पिएगा वो दहाड़ेगा बोलने वाले ‘बाबा साहेब’ आंबेडकर के पास थीं इतनी डिग्रियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version