Virat Kohli Retirement: टेस्ट से रिटायर हुए विराट कोहली, अब कितनी मिलेगी सैलरी? BCCI कॉन्ट्रैक्ट से पूरी जानकारी

Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. क्या अब उनकी बीसीसीआई से मिलने वाली 7 करोड़ की सैलरी पर असर पड़ेगा? जानिए उनका ग्रेड, मैच फीस और ब्रांड वैल्यू पर क्या होगा फर्क. पूरी जानकारी पढ़ें एक ही जगह.

By Govind Jee | May 14, 2025 12:15 AM
feature

Virat Kohli Retirement in Hindi: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस फैसले के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या इससे उनकी सैलरी या कमाई पर कोई असर पड़ेगा. मैदान के अंदर जितने कामयाब विराट हैं, कमाई के मामले में भी वे उतने ही आगे हैं. 

Virat Kohli salary: BCCI से कितनी मिलती है सैलरी?

विराट कोहली इस वक्त बीसीसीआई के A+ ग्रेड में शामिल हैं. इस ग्रेड के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये फिक्स सैलरी दी जाती है. इसके अलावा हर मैच खेलने पर अलग से मैच फीस भी मिलती है:

  • टेस्ट मैच – 15 लाख रुपये
  • वनडे मैच – 6 लाख रुपये
  • T20 मैच – 3 लाख रुपये

अब जब विराट टेस्ट नहीं खेलेंगे, तो उन्हें टेस्ट की मैच फीस नहीं मिलेगी. लेकिन उनकी सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी तब तक मिलती रहेगी, जब तक वे A+ ग्रेड में बने रहते हैं. 

पढ़ें: Father of Modern Physics: मॉडर्न फिजिक्स का जनक कौन है? जानें अल्बर्ट आइंस्टीन और उनकी विरासत

क्या भविष्य में सैलरी घट सकती है?

बीसीसीआई हर साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फिटनेस को देखकर कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करता है. अगर विराट सिर्फ वनडे और T20 खेलते रहेंगे, तो हो सकता है उन्हें A+ से हटाकर A ग्रेड में डाल दिया जाए. A ग्रेड में सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये होती है. यानी भविष्य में उनकी सैलरी कम हो सकती है, लेकिन फिलहाल ऐसा कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

Virat Kohli Retirement: ब्रांड वैल्यू में कोई असर नहीं

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. वे अभी भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं और कई बड़े विज्ञापनों का चेहरा हैं. साथ ही वे IPL, वनडे और T20 में खेलते रहेंगे, जिससे उनकी लोकप्रियता बनी रहेगी. 

टेस्ट से संन्यास लेने का असर सिर्फ मैच फीस पर पड़ेगा, लेकिन विराट कोहली की फिक्स सैलरी और ब्रांड वैल्यू पर अभी कोई खास असर नहीं होगा. आगे चलकर अगर वे कम फॉर्मेट खेलेंगे, तो उनके कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड में बदलाव हो सकता है. 

पढ़ें: पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने वाले एयर मार्शल भारती, झारखंड के इस स्कूल से की है पढ़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version