Watch Video: उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें IAS अफसर रिंकू सिंह राही वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ये अफसर कौन हैं और ऐसा क्या हुआ कि उन्हें इस स्थिति में आना पड़ा. आइए जानते हैं पूरा मामला और IAS रिंकू सिंह राही की कहानी.
Watch Video: क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो के मुताबिक, रिंकू सिंह ने हाल ही में शाहजहांपुर के पुवायां तहसील में SDM पद संभाला है. इसी दौरान उन्होंने तहसील परिसर में वकीलों के साथ बैठक की, जिसमें किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इसके बाद वकीलों ने IAS रिंकू सिंह राही से माफी मांगने को कहा और उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक करने को मजबूर कर दिया. यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान हैं कि एक IAS अफसर को ऐसा क्यों करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! 70000 सैलरी, फिर भी Eleven की स्पेलिंग नहीं लिख पाए मास्टर साहब, बच्चों के सामने फजीहत
Watch Video: क्यों खास हैं IAS रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह राही का नाम 2011 में भी चर्चा में आया था, जब उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की गई थी, जिसमें उन्हें 7 गोलियां लगी थीं. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और UPSC क्लियर करके IAS अधिकारी बने. उनका जीवन संघर्ष और साहस की मिसाल है.
शाहजहांपुर में एसडीएम पद पर तैनात ट्रेनी आईएएस रिंकू सिंह ने उठक-बैठक लगाकर वकीलों से माफ़ी माँगी pic.twitter.com/UZxLXXQyMU
— Deepak Singh (@SinghDeepakUP) July 29, 2025
Watch Video: कौन हैं IAS रिंकू सिंह राही?
रिंकू सिंह राही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं. वह एक बेहद साधारण परिवार से आते हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई एक सरकारी स्कूल में हुई थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उन्होंने जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना किया और हार नहीं मानी. रिंकू सिंह ने दिव्यांग कोटे से साल 2021 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास की और 683वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्हें 2022 बैच में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए चुना गया. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले की पुवायां तहसील में उप जिलाधिकारी (SDM) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे वर्ष 2008 में मुजफ्फरनगर में जिला समाज कल्याण अधिकारी के रूप में अपनी पहली पोस्टिंग में नियुक्त हुए थे.
नोट- SDM का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है और प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक