WB Board 10th Result by Digilocker: पश्चिम बंगाल 10वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर से कैसे देखें? ये है आसान तरीका
WB Board 10th Result by Digilocker: 2025 अब डिजिलॉकर (DigiLocker) के ज़रिए भी देखा जा सकता है. छात्र अपना मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉगिन करें, फिर "West Bengal Board" चुनें और कक्षा 10 की मार्कशीट विकल्प पर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी. यह तरीका आसान, तेज और सुरक्षित है.
By Shubham | May 2, 2025 7:09 AM
WB Board 10th Result by Digilocker: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 थोड़ी ही देर में आने वाला है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के लिए अलावा डिजीलॉकर (DigiLocker) से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. छात्र यहां अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में भी देख सकते हैं. अगर ऑफिशियल वेबसाइट काम नहीं कर रही हो या बार-बार क्रैश हो रही हो तो डिजीलॉकर एक बेहतरीन विकल्प है. यहां रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सिर्फ अपना मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा लॉगिन करना होता है. इस आर्टिकल में डिजिलाॅकर से अपना रिजल्ट (WB Board 10th Result by Digilocker) देखने के आसान तरीके जानें.
डिजिलॉकर से WBBSE 10वीं बोर्ड परिणाम 2025 कैसे देखें?
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्र भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई डिजिलॉकर सुविधा के माध्यम से भी अपने कक्षा 10 के परिणाम (WB Board 10th Result by Digilocker) देख सकते हैं.
digilocker.gov.in पर जाएं
अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें
‘जारी किए गए दस्तावेज’ सेक्शन पर जाएं
WBBSE सेलेक्ट करें और अपनी कक्षा 10 की मार्कशीट डाउनलोड करें.