West Bengal 10th Result: WBBSE 2 मई को इस वक्त जारी करेगा रिजल्ट

WBBSE 10th Result: बंगाल बोर्ड के 10वीं के परिणामों का डेट सामने आ चुका है, ऐसे में जानें कि कितने बजे जारी होगा रिजल्ट और कहां होगा उपलब्ध.

By Pushpanjali | April 27, 2024 10:10 AM
an image

West Bengal 10th Result: WBBSE माध्यमिक बोर्ड ने ये अनाउंस कर दिया है कि वे 2 मई को सुबह 9 बजे तक 10वीं के परीक्षा के परिणाम जारी करेंगे. बता दें कि इस साल बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी तक हुई थी जिसमें करीब 8 लाख बच्चों ने अपना नामांकन किया था. जिन बच्चों ने भी ये परीक्षा दी है वो WBBSE के ऑफिशियल साइट wbbse.wb.gov.in. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा आपको wbresults.nic.in पर भी रिजल्ट का लिंक मिल जाएगा.

इस दिन मिलेंगे मार्कशीट

जारी किए गए ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, WBBSE के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर 2 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस शुरू होगी जिसके बाद करीब 9:45 तक रिजल्ट ऑफिशियल साइट में जारी कर दिया जाएगा. नोटिस में ये भी बताया गया था कि सभी स्कूल उसी दिन बोर्ड के कैंप ऑफिस से रिजल्ट के मार्कशीट ले सकते हैं.

वेबसाइट के अलावा यहां देख सकते हैं रिजल्ट

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, आप अपना रिजल्ट कई ऐप्स के माध्यम से भी देख सकते हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में उपलब्ध हैं. इन ऐप्स के नाम हैं madhyamik results 2024, madhyamik result और fastresult. आप इन एप्लीकेशंस को फ्री में डाउनलोड कर के उसमें अपने डिटेल्स और रोल नंबर डाल कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Also Read: DU Admission : बीए एलएलबी एवं बीबीए एलएलबी ऑनर्स 2024 कोर्स में प्रवेश के लिए शुरू हुए आवेदन

वेबसाइट पर ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक:

  • WBBSE के ऑफिशियल साइट wbbse.wb.gov.in. पर जाएं.
  • होम पेज पर WBBSE माध्यमिक रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
  • डिटेल्स भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आप का रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायेगा.
  • रिजल्ट को देखने के बाद उसे डाउनलोड कर के पीडीएफ फॉर्म में रख लें.

Also Read: सीयूजे के एमबीए के 16 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट, अधिकतम 10.50 लाख का मिला पैकेज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version