IAS का बॉस कौन होता है? जानें कितनी होती है सबसे बड़े अधिकारी की सैलरी

Who is Boss of IAS: प्रशासनिक सेवा को देश की सबसे बड़ी सिविल सर्विस कहते हैं. यही वजह है कि आईएएस के लिए होने वाली UPSC परीक्षा दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में शामिल है. ऐसे में यह सवाल अक्सर सामने आता है कि सभी आईएएस ऑफिसर का बॉस कौन होता है?

By Ravi Mallick | June 13, 2025 1:31 PM
an image

Who is Boss of IAS: आईएएस अधिकारियों के काम करने का तरीका अक्सर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. यही वजह है कि UPSC सिविल सर्विस की परीक्षा में 10 लाख से अधिक परीक्षार्थी आवेदन करते हैं. आईएएस अधिकारी बनने के तरीके के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या किसी को पता है कि सबसे बड़ा IAS ऑफिसर कौन होता है? आइए जानते हैं कि आईएएस ऑफिसर का बॉस कौन होता है और सैलरी कितनी होती है.

Who is Boss of IAS: आईएएस का बॉस कौन?

देशभर के सभी IAS अधिकारियों का बॉस कैबिनट सेक्रेटरी (Cabinet Secretary of India) होता है. इस अधिकारी के पद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो सीधे देश के प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करते हैं. प्रधानमंत्री बड़े-बड़े फैसले कैबिनेट सेक्रेटरी की सलाह पर ही लेते हैं. वर्तमान में भारत के कैबिनेट सेक्रेटरी टीवी सोमनाधन हैं.

कौन हैं टीवी सोमनाथन?

टीवी सोमनाखधन साल 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वो तमिलनाडु कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी किया है. वह हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा पंजाब यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री भी ले चुके हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के नियम नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

THE INDIAN ADMINISTRATIVE SERVICE RULES, 1954

Salary of Cabinet Secretary: कितनी होती है सैलरी?

ऑल इंडिया सर्विस एक्ट 1951 के अनुसार, केंद्र सरकार के सलाहकार के रूप में कैबिनेट सेक्रेटरी का चयन होता है. वहीं, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिनियम 1954 के तहत IAS अधिकारियों का सेलेक्शन होता है. आईएएस के सबसे बड़े पद कैबिनेट सेक्रेटरी पे लेवल 18 के तहत सैलरी मिलती हैं.

कैबिनेट सेक्रेटरी के पद पर सैलरी 2,50,000 रुपये होती है. इसके अलावा कई तरह के सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलता है. कैबिनेट सचिव को आवास, आधिकारिक कार और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. उनकी सैलरी और सुविधाएं देश के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के करीब होती है. हालांकि समय-समय पर सैलरी में संशोधन होता है.

ये भी पढ़ें: सिर्फ एक बटन पर क्लिक और 8 करोड़ की सैलरी, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये नौकरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version