YouTube CEO Salary: कौन हैं यूट्यूब के सीईओ, सैलरी जानकर हो जाएंगे हैरान, रखते हैं ये डिग्रियां

YouTube CEO Salary: YouTube आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है. हर दिन करोड़ों लोग यहां वीडियो देखते हैं और सीखते हैं. इस प्लेटफॉर्म के सीईओ भारतीय मूल के नील मोहन हैं. वे फरवरी 2023 से इस पद पर हैं. नील ने पढ़ाई, मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. इससे पहले वे YouTube के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर थे. इस लेख के जरिए जानें सीईओ के तौर पर उनका सफर, उनकी कमाई और उनकी मासिक सैलरी.

By Govind Jee | April 9, 2025 2:46 PM
an image

YouTube CEO Salary in Hindi: आज YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है, जहां हर दिन लाखों लोग जानकारी, मनोरंजन और कमाई के लिए सर्च करते हैं. इस प्लेटफॉर्म की कमान अब भारतीय मूल के एक प्रतिभाशाली व्यक्ति नील मोहन के हाथों में है, जिन्होंने चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और आज वे फरवरी 2023 से YouTube के CEO का पद संभाल रहे हैं. उनकी सफलता की कहानी पढ़ाई, कड़ी मेहनत और लगातार सीखने की मिसाल है. आइए इस लेख के जरिए उनके सफर के बारे में जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि वे कितना कमाते हैं और उनकी मासिक सैलरी कितनी है. 

YouTube CEO Salary: शिक्षा और डिग्री

नील मोहन का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनके परिवार की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई अमेरिका की मशहूर यूनिवर्सिटी स्टैनफोर्ड से की, जो दुनिया में शीर्ष स्थान पर है. 

  • उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की. ​​इस दौरान उन्होंने तकनीकी विषयों में गहरी रुचि दिखाई और अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया. 
  • इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री ली. इस स्कूल की गिनती दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में होती है. 
  • जहां उन्हें एमबीए के दौरान अर्जेय मिलर स्कॉलर का सम्मान मिला. यह उपाधि स्टैनफोर्ड में शीर्ष ग्रेड पाने वाले चुनिंदा छात्रों को दी जाती है. इससे साफ पता चलता है कि नील शुरू से ही मेहनती और होशियार छात्र रहे हैं.

करियर की शुरुआत से लेकर सीईओ बनने तक का सफर

नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में एक्सेंचर कंपनी से की थी.  इसके बाद वे नेटग्रैविटी नामक डिजिटल विज्ञापन कंपनी से जुड़ गए, जिसे बाद में डबलक्लिक ने खरीद लिया. 

डबलक्लिक में नील ने डिजिटल विज्ञापन उद्योग में गहरा अनुभव हासिल किया.  फिर जब 2007 में Google ने DoubleClick को खरीदा, तो नील भी Google से जुड़ गए. Google में, उन्होंने डिजिटल विज्ञापन और वीडियो उत्पादों को बेहतर बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई. 

यह भी पढ़ें: Success Story: दिल्ली बॉम्बे नहीं, बिहार के इस कॉलेज से पढ़कर राधा को Microsoft में प्लेसमेंट, लाखों का पैकेज

YouTube में योगदान

2015 में, नील मोहन को YouTube का मुख्य उत्पाद अधिकारी (CPO) बनाया गया. इस पद पर रहते हुए, उन्होंने कई नए उत्पाद और सुविधाएं लॉन्च कीं, जैसे, YouTube Music, YouTube Premium, YouTube TV और YouTube Shorts. इन प्रोजेक्ट्स की सफलता ने उन्हें YouTube के भावी CEO के रूप में स्थापित किया, और फरवरी 2023 में उन्हें आखिरकार CEO बना दिया गया. 

कितनी है सैलरी और जिम्मेदारियां?

TOI के अनुसार, नील मोहन की मासिक सैलरी लगभग 3.1 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा, वे कई बड़ी कंपनियों के बोर्ड में भी शामिल हैं. जैसे, 23andMe और Stitch Fix. साथ ही, वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट बोर्ड में भी काम कर चुके हैं. 

पढ़ें: JAAT Star Cast Education: सनी देओल से लेकर रणदीप हुड्डा तक, जानें कौन कितना पढ़ा लिखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version