YouTuber Jyoti Malhotra Career: नौकरी की भूख से छूटी पढ़ाई, ज्योति यूट्यूबर बनने से पहले कर चुकी हैं ये नौकरियां

YouTuber Jyoti Malhotra Career: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पकड़ा गया है. लग्जरी लाइफ जीने की शौक रखने वाली ज्योति मल्होत्रा का करियर काफी विवादों में घिर चुका है. हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा कई जॉब कर चुकी हैं.

By Ravi Mallick | May 18, 2025 2:47 PM
an image

YouTuber Jyoti Malhotra Career: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. साथ ही कहा जा रहा है कि देश विरोधी गतिविधियों में भी वो लिप्त रही हैं. 33 वर्षीय इस यूट्यूबर का करियर काफी ग्लैमरस रहा है. आइए जानते हैं कि ज्योति यूट्यूबर बनने से पहले क्या-क्या काम कर चुकी हैं.

YouTuber Jyoti Malhotra Home Town: हिसार की रहने वाली

ज्योति मल्होत्रा मूलरूप से हरियाणा का हिसार की रहने वाली हैं. बेटी के गिरफ्तार होने के बाद ज्योति के पिता सामने आए. उन्होंने बताया कि ज्योति को पैसे कमाने की चाह शुरू से रही है. इसी वजह से वो 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद ही नौकरी खोजने निकल गई थी.

कोचिंग में रिसेप्शनिस्ट

ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा बताते हैं कि उनकी बेटी ने 14 साल पहले एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टीट्यूट में बतौर रिसेप्शनिस्ट ज्वॉइन किया था. यह उसकी पहली नौकरी थी. कुछ समय के बाद उसने वो नौकरी छोड़ दी. ज्योति हिसार से 20 किलोमीटर दूर एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी.

प्राइवेट स्कूल में सैलरी अच्छी नहीं होने के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी. इसके बाद राजकीय कॉलेज के पास स्थित मार्केट में एक प्राइवेट कंपनी के ऑफिस में नौकरी करने लगी. ज्योति ने फिर से रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करना शुरू किया.

मोटा बैंक बैलेंस रखने की चाह

ज्योति मल्होत्रा को पैसे की चाह इतनी थी कि वो अक्सर एक नौकरी छोड़कर दूसरी पकड़ लेती थीं. इस दौरान कोरोना काल में वो गुरुग्राम में एक कंपनी में नौकरी कर रही थीं. अपनी आखिरी नौकरी छोड़कर वो वापस हिसार पहुंची और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने लगी.

ये भी पढ़ें: पिकअप ड्राइवर की बेटी बनी SDM, YouTube से पढ़कर चंपारण की ज्योति को शानदार रैंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version