Arvind Akela Kallu Net Worth: भोजपुरी सिनेमा का इन-दिनों बोलबाला है. इस इंडस्ट्री के लोगों की सोशल मीडिया पर तगड़ी पॉपुलैरिटी रहती है. उनके गाने और फिल्में रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चली जाती है. आज हम जिस भोजपुरी स्टार की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अरविंद अकेला कल्लू है. एक्टर ने काफी कम से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. आइये जानते हैं कल्लू कितने करोड़ के मालिक है.
कितने करोड़ के मालिक हैं अरविंद अकेला कल्लू
अरविंद अकेला कल्लू की नेटवर्थ की बात की जाए, तो वह करीब 3 करोड़ के मालिक है. वहीं एक फिल्म के लिए एक्टर 10 से 20 लाख तक चार्ज करते हैं. मूवीज के अलावा कल्लू कई ब्रांड एंडोर्स और स्टेज शो भी करते हैं, जिसमें लाखों की कमाई होती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
अरविंद अकेला कल्लू को इस सॉन्ग से मिली पॉपुलैरिटी
अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है. उन्होंने अपने पहले सॉन्ग ‘बोलता मुरगवा कुकड्डू कू’ से लोकप्रियता हासिल की थी. बाद में एक्टर ने कुछ बेहतरीन फिल्मों में किया किया. जिसमें कलुआ करोड़पति (2016), कलुआ बड़ा सतावेला (2016) और बलमा बिहार वाला 2 (2016), स्वर्ग (2017), सईयां सुपरस्टार (2017) आवारा बलम (2018) और सरकाई लो खटिया जाड़ा लागे (2018) शामिल हैं.
अरविंद अकेला कल्लू ने किससे की शादी
भोजपुरी सिंगर ने उस वक्त अपनी फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया, जब उन्होंने 26 जनवरी को बनारस में शिवानी संग सात फेरे लिए. बिहार के बक्सर के रहने वाले कल्लू की शादी में दिनेश लाल यादव निरहुआ से लेकर अंकुश राजा पहुंचे थे. स्टार्स की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.