पटना के परी के बाद आया अक्षरा सिंह का अगला गाना, सुनके नाचने लगेंगे आप
अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया पर भी एक मजबूत फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, और उनके प्रशंसक उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. इसी बीच, आज उनकी अपकमिंग फिल्म "अग्निसाक्षी" का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है. आइए, जानते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से…
By Pallavi Pandey | July 27, 2024 12:44 PM
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की प्रमुख और प्रसिद्ध एक्ट्रेसेस में शामिल हैं. उनकी लाखों-करोड़ों दीवाने हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, खासकर इंस्टाग्राम पर जहाँ उन्हें 6.5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उनके फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.. इसी बीच, आज उनकी अपकमिंग फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला गाना रिलीज़ कर दिया गया है. आइए, इस गाने के बारे में विस्तार से जानते है.
अक्षरा की आने वाली फिल्म का है गाना
अक्षरा सिंह की आगामी भोजपुरी फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला गाना “जब तेरा लल्ला छोटा था” रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने को स्वाति शर्मा, सपना अवस्थी, और ममता रावत ने मिलकर गाया है. गाने के बोल और म्यूजिक राजकुमार पांडे ने ही तैयार किया है. वीडियो में प्रदीप पांडे चिंटू और अक्षरा सिंह दोनों को देखा जा सकता है.
गाने के बारे में
”जब तेरा लल्ला छोटा था” गाने के बोल हैं- ”जब तेरा लल्ला छोटा था बोतल से दूध पिता था, जब तेरा लल्ला छोटा था मम्मी-मम्मी करता था. अब व्हिस्की-व्हिस्की करता है, अब ये बन्ना मेरा है.” ये गाना सोशल मीडिया का एक ट्रेंडिंग गाना है जिसे इस फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. इससे पहले बीते कल अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो ”पटना की परी” रिलीज किया गया था. इस गाने को अक्षरा सिंह ने खुद गाया है और इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.
अक्षरा सिंह का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही एक्ट्रेस ”अग्निसाक्षी” और ”ऐसा पति मुझे दे भगवान” जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. इन दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था. अब फैंस बेसब्री से इन फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं.