Bhojpuri: मोनालिसा के नए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर फैंस के उड़ाए होश, इस पुराने गाने पर किया जबरदस्त डांस

Bhojpuri: भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी वीडियो को लेकर चर्चा में है. हाल ही में उन्होंने पुराने गाने पर एक डांस रील शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

By Shreya Sharma | July 14, 2025 2:22 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा हमेशा से अपने डांस और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए आए दिन डांस वीडियोज और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो करते हुए पुराने गाने पर डांस रील शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सभी फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे है. साथ ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

डांस मूव्स के दीवाने हुए फैंस 

इस बार मोनालिसा ने दिग्गज अदाकारा जया प्रदा के हिट गाने पर डांस किया है. उन्होंने फिल्म ‘शराबी’ (1984) के सुपरहिट गाने ‘इंतेहां हो गई’ पर घर में ही शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं. उनका ये वीडियो उन्होंने 12 जुलाई की देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में मोनालिसा पिंक टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. मोनालिसा के इस डांस वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस उनके डांस स्टेप्स के दीवाने हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में हार्ट इमोजी से लेकर तारीफों की लाइन लगा दी है.

सीरियल में काम कर रही है मोनालिसा 

मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि टीवी और ओटीटी पर भी काफी नाम कमा चुकी हैं. भोजपुरी फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी मोनालिसा की हाल ही में वेब सीरीज ‘जुड़वा जाल’ रिलीज हुई थी, जिसमें वो डबल रोल में दिखी. इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिलहाल मोनालिसा स्टार प्लस के सीरियल ‘जादू तेरी नजर’ में खलनायिका का रोल निभा रही हैं. टीवी पर भी उनका ये शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और मोनालिसा खुद भी इसके बिहाइंड द सीन वीडियोज और क्लिप्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ठगों का सरदार बन लौटे खेसारी लाल यादव, नई फिल्म का ‘श्री 420’ का फर्स्ट लुक आउट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सुपरहिट फिल्में देने के बाद कहां गायब है निरहुआ की ये एक्ट्रेस, तलाक के बाद ऐसे जीती है लाइफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version