रानी चटर्जी की कुछ पुरानी और बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप यकीन नहीं करेंगे कि ये रानी के हैं, क्योंकि उनमें एक गजब का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाई दे रहा है.
By Pallavi Pandey | July 3, 2024 10:25 AM
वर्तमान में सोशल मीडिया पर भोजपुरी सेलेब्स की बचपन की तस्वीरें बहुत वायरल हो रही हैं. फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स के पुराने और बचपन के फोटोस को देखने में बहुत रुचि रखते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक प्यारी सी मासूम बच्ची अपने भाई-बहनों के साथ शॉर्ट्स पहनी हुई दिख रही हैं और दो चोटियां हैं. उनकी क्यूटनेस सभी के दिलों को छू रही है। इस बच्ची को क्वीन एक्ट्रेस के रूप में भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना जाता है.
कौनहै ये?
इस फोटो को देखकर कुछ लोगों के लिए पहचान पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये कौन हैं. लेकिन कुछ ऐक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें पहचान लिया है. अब भी समझ नहीं आ रहा है तो चलिए बता देते हैं, ये बच्ची कोई और नहीं, बल्कि दबंग ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी हैं. रानी ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. उनकी मासूमियत और उनके फैंस की प्यार ने सभी को मोहित कर दिया है.
छोटी उम्र में करियर की शुरुआत की
रानी चटर्जी ने सिनेमा जगत में 21 साल पहले अपने करियर की शुरुआत की थी, जब उनकी उम्र मात्र 16 साल थी. उनकी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ थी, जिसमें उन्होंने मनोज तिवारी के साथ काम किया था. इस फिल्म की शानदार सफलता के बाद से ही रानी का नाम पूरे इंडस्ट्री में जाना जाने लगा. उन्होंने एक के बाद एक फिल्में की और अपने करियर में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
इंस्टाग्राम क्वीन
रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 1.9 मिलियन फॉलोवर्स के साथ अब तक 4505 पोस्ट शेयर किए हैं. उन्होंने इस तरह अपने फैंस के साथ संवाद किया है. रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में ‘फीमेल सिंघम’ के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं. वे एकमात्र हीरोइन हैं जिन्होंने सिंगल लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर फिल्मों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को निभाया है.