Bhojpuri Adda: गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ ने पार किया 11 लाख, आपने देखा क्या?

Bhojpuri Adda: भोजपुरी गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मिलकर एक नया धमाकेदार गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ पेश किया है. गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचाने लगा है.

By Sheetal Choubey | November 18, 2024 11:54 PM
feature

Bhojpuri Adda: भोजपुरी गायिका खुशबू तिवारी केटी और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने मिलकर एक नया धमाकेदार गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ पेश किया है. गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचाने लगा है. इसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. अब यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां देखें गाने का वीडियो

इस लोकगीत को खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. जबकि, वीडियो में माही श्रीवास्तव और अवनीश आर्या नजर आ रहे हैं. गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं, और संगीत प्रियांशु सिंह का है.

गाने का वीडियो सुनील बाबा ने डायरेक्ट किया है. जबकि, गौरव राय और रंजन डीओपी (डायरेक्ट ऑफ फोटोग्राफी) हैं. गाने की कोरियोग्राफी योगेश मौर्य ने की है, और एडिटिंग का काम आलोक गुप्ता ने किया है.
इस गाने का डीआई रोहित सिंह ने किया है और प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने संभाला है. इस गाने का ऑल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास हैं.

गाना ‘मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी’ ने पार किया 11 लाख

मुसीबत के घर बाड़ा राजा जी ने कुछ ही दिन में 11 लाख पार कर लिया है. इस गाने को खूब सुना जा रहा है. बच्चे और बड़ों को यह गाना सबसे अधिक पसंद आ रहा है.

Also Read: Bhojpuri Adda: भोजपुरी गाना ‘तोहरे के दूल्हा बनाईब हो’ हुआ रिलीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version