Bhojpuri Adda: खेसारी लाल यादव का गाना ‘भोजपुरी बोले वाला’ आपने देखा क्या?

Bhojpuri Adda: खेसारी ने हाल ही में एक नया गाना 'भोजपुरी बोले वाला' रिलीज किया है, जो बहुत धांसू है और लोगों के बीच खूब चर्चाओं में है. इस गाने को 19 लाख लोग देख चुके हैं.

By Sheetal Choubey | November 24, 2024 5:35 PM
feature

Bhojpuri Adda: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनके गाने जैसे ही रिलीज होते हैं, वे तुरंत छा जाते हैं. खेसारी ने हाल ही में एक नया गाना रिलीज किया है, जो बहुत धांसू है और लोगों के बीच खूब चर्चाओं में है. यह गाना रिलीज होते ही ट्रेंडिंग बन गया है और विदेशी टच वाले इस भोजपुरी गाने को बार-बार देखा जा रहा है.

भोजपुरी बोले वाला गाना हुआ वायरल

इस गाने में खेसारी लाल यादव का भोजपुरिया दमखम देखने को मिलता है. वह इस गाने में भी भोजपुरी बोलने वालों का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. इस नए गाने का नाम ‘भोजपुरी बोले वाला’ है, और इसमें कहा गया है कि “भोजपुरी बोले वाला केहु के गुलामी न करी.” गाने के लिरिक्स काफी वायरल हो रहे हैं और इसके बजते ही लोग झूम उठते हैं. गाने में खेसारी लाल बिल्कुल देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं और बिहार के बारे में एक पापा की परी को बता रहे हैं, जो बिहारी होने पर उन पर तंज कसती है. इस गाने को 19 लाख लोग देख चुके हैं.

खेसारी लाल यादव इस गाने में लिट्टी चोखा का भी जिक्र करते हैं. ‘भोजपुरी बोले वाला’ गाने को खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने आवाज दी है. इस गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा हैं.

Also Read: Khesari Lal Yadav: गाना कमरिया लॉलीपॉप ने बनाया नया रिकॉर्ड, आपने देखा क्या?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version