Bhojpuri: आकांक्षा पुरी के इस बयान पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनसे जलने का सवाल ही नहीं उठता…’
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में दो कलाकारों के बीच बयानबाजी कोई बड़ी बात नहीं है. हाल ही में खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने इंडस्ट्री को लेकर एक बात कही थी, जिसपर अक्षरा सिंह ने इन इंटरव्यू में इसपर प्रतिक्रिया दी है.
By Shreya Sharma | July 24, 2025 11:02 AM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर दो एक्ट्रेसेस के बीच बयानबाजी को लेकर बवाल मचा हुआ है. जहां पॉपुलर एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी इन दिनों खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म अग्निपरीक्षा को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी तरफ अक्षरा सिंह अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हाल ही में अक्षरा एक इंटरव्यू में गई थी, जहां उनसे अकांक्षा पुरी को लेकर कुछ सवाल पूछे गए थे. इस बातचीत में अक्षरा सिंह ने कुछ ऐसा कहा है, जो अब खूब सुर्खियों में आ गया है.
अकांक्षा के बयान पर बवाल
कुछ दिनों पहले अकांक्षा पुरी ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि वो इतनी महंगी एक्ट्रेस हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि कई भोजपुरी अभिनेत्रियां उनसे जलती हैं क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में पहचान बना ली है. इसके बाद पब्लिक एंटरटेनमेंट नाम के यूट्यूब चैनल के इंटरव्यू में अक्षरा सिंह से पूछा गया कि क्या वह अकांक्षा पुरी को जानती हैं, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. साथ ही अकांक्षा के ‘महंगी एक्ट्रेस’ और ‘भोजपुरी अभिनेत्रियां जलती हैं’ वाले बयान पर कहा कि ये सब बातें इंडस्ट्री के लिए सही नहीं हैं.
अक्षरा के बयान से नाराज हुए फैंस
अक्षरा ने आगे कहा, मैंने उनका नाम तक नहीं सुना. आपने कहा है, तो अब जाकर गूगल करूंगी. अगर अकांक्षा खुद भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, तो उन्हें इस तरह के कमेंट नहीं करने चाहिए और जब मैं उन्हें जानती ही नहीं हूं, तो उनसे जलने का सवाल ही नहीं उठता. बता दें, खेसारी लाल यादव के फैंस इस बयान से नाराज हैं क्योंकि वह अकांक्षा पुरी और खेसारी की नई जोड़ी को पसंद कर रहे हैं. फिल्म अग्निपरीक्षा में दोनों की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी. ऐसे में अक्षरा का अकांक्षा को पहचानने से इनकार करना कुछ दर्शकों को खटक सकता है.