Bhojpuri: अंकुश-राजा ने फैंस को दिया एक और तोहफा, ‘नए ड्राइवरवा’ बोल बम गाने से कांवरियों में चढ़ा जोश
Bhojpuri: भोजपुरी के सिंगर ब्रदर्स अंकुश-राजा एक बार फिर शिव भक्तों के लिए नया गाना लेकर आए है. इस गाने में कांवर यात्रा की तैयारी कर रहे शिवभक्तों को दिखाया गया है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. यह गाना भी सावन में खूब छा गया है.
By Shreya Sharma | July 13, 2025 2:45 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर अंकुश-राजा का नया बोल बम गाना ‘नए ड्राईवरवा’ रिलीज होते ही फैंस के दिलों में छा गया है. सावन का महीना शिवभक्तों के लिए बेहद खास होता है और इस मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई स्टार्स सावन स्पेशल गाने लेकर आते हैं. ऐसे में पॉपुलर सिंगर ब्रदर्स अंकुश-राजा भी पीछे नहीं रहे. सावन शुरू होने से ठीक एक दिन पहले उन्होंने नया गाना लॉन्च किया है, जो यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है.
शिवभक्तों के जोश को दिखाता है गाना
अंकुश-राजा ने कम समय में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. ये दोनों भाई हर त्योहार या खास मौके पर फैंस के लिए नए-नए गाने लेकर आते रहते हैं. उनका ये नया गाना भी बोल बम थीम पर बना है, जिसमें शिवभक्तों के जोश और भक्ति को दिखाया गया है. इस गाने का नाम ‘नए ड्राइवरवा’ रखा गया है और इसे सुनकर हर कांवड़िया के कदम थिरक उठेंगे. इस गाने का पोस्टर 9 जुलाई को अंकुश-राजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और लिखा था कि अगले दिन सुबह नया गाना रिलीज होगा.
कांवर यात्रा की तैयारी करते है भक्त
‘नए ड्राइवरवा’ गाना अंकुश-राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को अंकुश ने खुद गाया है. गाने के बोल गर्दा सियादिह ने लिखे हैं और म्यूजिक विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. गाने में दिखाया गया है कि कांवड़ यात्रा की तैयारी हो रही है और भक्त भोलेबाबा के रंग में रंगे हुए हैं. अंकुश-राजा का कुछ दिन पहले भी एक गाना आया था जिसे शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी थी. वो गाना भी फैंस को खूब पसंद आया था. अब नए गाने पर भी दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं.