Bhojpuri Bol Bam Song: खेसारी लाल यादव का सावन सॉन्ग यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड, Video ने मचाया धमाल, आपने देखा

Bhojpuri Bol Bam Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सावन सॉन्ग्स रिलीज हो रहे हैं. इसमें खेसारी लाल यादव का हाल ही में आया गीत ‘ड्राइवर अभी नया बा’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने को जबरदस्त रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने 5.9 मिलियन व्यूज क्रॉस कर लिया है.

By Ashish Lata | July 23, 2025 8:07 AM
an image

Bhojpuri Bol Bam Song: सावन का त्योहार आ चुका है और भक्त भगवान शिव को मनाने में लगे हुए हैं. वह भूल बेलपत्र चढ़ाकर उन्हें मोह रहे हैं. हालांकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रही है, जो ताबड़तोड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमे से एक गाना खेसारी लाल यादव की हाल ही में रिलीज हुई ‘ड्राइवर अभी नया बा’ है. ये सावन सॉन्ग इंटरनेट पर बार बार देखा जा रहा है और दर्शकों इसको काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए तो यह ट्रेंडिंग पर भी है.

ड्राइवर अभी नया बा सॉन्ग यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

3 जुलाई को रिलीज हुआ ‘ड्राइवर अभी नया बा’ सॉन्ग को अब तक 5.9 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. यह भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गीत को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. गाने की संगती से लेकर इसके बोल काफी दमदार है. इसे खेसारी लाल के साथ कुशी कक्कड़ ने गाया है. वहीं बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.

फैंस खेसारी के गाने को दे रहे जबरदस्त रिस्पांस

‘ड्राइवर अभी नया बा’ सॉन्ग को सुनकर फैंस काफी खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, ”ये बोलबम सॉन्ग जरूर सावन में 100 मिलियन क्रॉस करेगा.. खेसारी भाई ने बवाल काट दिया है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आ गया अपने ट्रेडिंग स्टार भौकाल मचाने…. क्या गाना है… सावन का प्लेलिस्ट में ऐड है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये गाना सुपरहिट हो गया और अभी रिकॉर्ड बनाएगा… भोजपुरी इंडस्ट्री की शान है खेसारी भाई.”

यह भी पढ़ें- Battle of Galwan Release Date: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- जनवरी में इसे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version