Bhojpuri Bolbam Song 2025: सावन में पवन सिंह से आस्था सिंह ने मांगी चूड़ी हरी हरी, मिले ताबड़तोड़ व्यूज, देखिए Video

Bhojpuri Bolbam Song 2025: सावन आते ही भोजपुरी बोलबम गीतों की गूंज हर तरफ सुनाई देती है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और रितेश पांडेय के कांवड़ गीत खासे लोकप्रिय हैं. इन्हीं में से एक पवन सिंह का ‘चूड़ी हरी हरी’ सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | July 15, 2025 1:59 PM
an image

Bhojpuri Bolbam Song 2025: सावन का महीना आते ही हर तरफ भोजपुरी के सावन गीत गूंजने लगते है. चारों तरफ पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, रितेश पांडेय के भोजपुरी कांवड़ गीत कानों में सुनाई पड़ रहे हैं. ऐसे कई भोजपुरी बोलबम सॉन्ग है, जो पुराने होने के बाद भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए है. आज आपको पावर स्टार के चूड़ी हरी हरी सॉन्ग के बारे में बताते हैं, जो लोगों के बीच बेहद पॉपुलर है.

पवन सिंह का गाना चूड़ी हरी हरी हो रहा वायरल

पवन सिंह का गाना चूड़ी हरी हरी 2 साल पुराना है, लेकिन फिर भी इस सॉन्ग को दर्शक बड़े ही ध्यान से सुनते हैं. गाने पर अबतक 41 मिलियन व्यूज आ गए है और ये बढ़ रहे हैं. गाने को पवन के साथ-साथ शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. आशुतोष तिवारी ने इसके लिरिक्स लिखे है और प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है. वीडियो में पावर स्टार के साथ आस्था सिंह नजर आई है. ऊषा फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाने को जारी किया था.

यूजर्स बोले- पवन भैया का गाना सुनकर दिल खुश हो जाता

पवन सिंह के इस सॉन्ग पर मीडिया यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पवन भैया जब भी भक्ति बोल बम का भजन गाते हैं, सुनकर दिल को सुकून मिलता है, हर हर महादेव पवन भैया का पूरी दुनिया में सुना जाता है. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया का गाना सुनकर दिल खुश हो जाता है. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह का भजन सुनते ही हम सबका मन भक्ति हो जाता है.

यह भी पढ़ेंPawan Singh Sawan Song: पवन सिंह के इस कांवड़ सॉन्ग ने 5 दिन में मचाया तहलका, सिंगर ने कान पकड़कर पत्नी से मांगी माफी, जानें व्यूज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version