Bhojpuri Celebrities Financial Power: भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों का जलवा अब सिर्फ बिहार और उत्तर प्रदेश तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच चुका है. भोजपुरी गाने यूट्यूब पर नए-नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रहे हैं. हालांकि, भोजपुरी फिल्में कम बजट में बनती हैं, लेकिन यहां के सुपरस्टार अपनी फिल्मों के लिए मोटी फीस वसूलते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं भोजपुरी सिनेमा के पांच सबसे अमीर सितारों के बारे में और उनकी कुल संपत्ति पर एक नजर डालते हैं.
पवन सिंह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह को लोग प्यार से ‘पॉवर स्टार’ कहते हैं. उन्होंने साल 2024 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नहीं’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म के गाने ‘चुम्मा’ में अपनी आवाज दी, जिससे उन्होंने बॉलीवुड दर्शकों के दिलों में भी जगह बना ली है.उनकी नेट वर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति करीब 41 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह अपनी एक फिल्म करने के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक फीस लेते हैं. इसके अलावा उनके पास कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जो उनकी शान बढ़ाती हैं.
मनोज तिवारी
अभिनेता से नेता बने भोजपुरी सिनेमा के स्टार मनोज तिवारी अभिनय के बाद अब राजनीति में भी अपना दम-खम दिखा रहे हैं. वह एक अभिनेता के साथ बहुत अच्छे गायक भी हैं. आज भी उनके गाने सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 24 से 25 करोड़ रुपये है.
रवि किशन
रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं. उन्होंने सालों तक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाए रखी है. सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी दमदार काम किया है. अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह करीब 20 से 21 करोड़ रुपये बताई जाती है.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त गायिकी के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर आते ही छा जाते हैं और कई बार नए रिकॉर्ड बना देते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ बिहार और यूपी तक ही सीमित नहीं, बल्कि पूरे देश और विदेशों तक फैली हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेसारी लाल यादव एक फिल्म के लिए करीब 50 से 60 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं. उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 18 से 14 करोड़ रुपये आंकी जाती है.
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’
दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और गायक हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और मधुर आवाज से लाखों दिलों पर राज किया है. फिल्मों में सुपरहिट देने के बाद अब वह राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका क्रेज लोगों के बीच आज भी बरकरार है. अगर उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 6 करोड़ रुपये के मालिक हैं.