Bhojpuri Film : कांस में प्रदर्शित हुआ प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर ‘अग्नि साक्षी’ का पोस्टर ट्रेलर

‘अग्नि साक्षी’ पहली भोजपुरी फिल्म है, जो यहां प्रदर्शित हो रही है. कांस पहुंचे अभिनेता प्रदीप चिंटू पांडेय इस उपलब्धि पर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज कांस में शामिल होने का सौभाग्य मिला.

By Rajnikant Pandey | May 20, 2024 5:31 PM
an image

Bhojpuri Film : फ्रांस में आयोजित cannes film festival 2024 के दौरान प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के पोस्टर ट्रेलर का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर इंपा (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष अभय सिन्हा ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि कांस में आना भोजपुरी फिल्मों के लिए गर्व की बात है. इसके लिए मैं राज कुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू को बधाई देता हूं. वहीं, राज कुमार आर पांडेय ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि भोजपुरी सिनेमा कांस तक पहुंचेगी. इसमें अभय सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा है. इसके लिए ‘अग्नि साक्षी’ की पूरी टीम उनका शुक्रगुजार है.

कांस पहुंचे अभिनेता प्रदीप चिंटू पांडेय इस उपलब्धि पर बेहद रोमांचित नजर आये. उन्होंने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज कांस में शामिल होने का सौभाग्य मिला. ‘अग्नि साक्षी’ पहली भोजपुरी फिल्म है, जो यहां प्रदर्शित हो रही है. ये फिल्म अपनी संस्कृति को संजोए हुए सामाजिक वपारिवारिक मुद्दे पर आधारित है, जो दर्शकों के जरूर पसंद आयेगी.

Also Read : कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण का फिर छाया जादू, शिमरी ड्रेस में बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन

इस अवसर पर इंपा अध्यक्ष अभय सिन्हा, निर्माता- निर्देशक राजकुमार आर पांडेय और प्रदीप पांडेय चिंटू सहित बॉलीवुड कॉमेडियन राजपाल यादव, हीरामंडी के हीरो तहा शाह, इंपा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुषमा शिरोमणि, उपाध्यक्ष और गुजराती फिल्म मेकर अतुल पटेल, हिंदी फिल्म मेकर यूसुफ शेख, गुजराती प्रोड्यूसर डायरेक्ट हरसुख पटेल, पोलैंड की स्टार एक्टर्स नटालिया और तमाम फिल्म मेकर्स मौजूद रहे.

गौरतलब है कि साईं दीप फिल्म्स प्रस्तुत लेखक, निर्देशक-निर्माता राजकुमार आर पांडेय की फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह और तनुश्री मुख्य भूमिका में हैं. अन्य मुख्य कलाकारों में राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा संजय पांडेय नजर आ रहे हैं.
पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कैमरामैन देवेंद्र तिवारी हैं. गीत और संगीत राजकुमार आर पांडेय का है. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का का है. आर्ट-शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे, प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं.

Also Read : Cannes में भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू, कहा- ऐसा पहली बार हो रहा है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version