Bhojpuri Film : सैफ अली की फिल्म ‘तोहसे जुदा ना कभी होईब साजन’ यूट्यूब पर हुई रिलीज

यह छोटे बजट की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रेम, संघर्ष और परिवार के महत्व को खूबसूरती से दिखाया गया है.

By Rajnikant Pandey | June 3, 2024 8:04 PM
an image

Bhojpuri Film : एक अनोखी प्रेम कहानी पर आधारित सैफ अली हैदर की फिल्म ‘तोहसे जुदा ना कभी होईब साजन’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है. यह छोटे बजट की रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रेम, संघर्ष और परिवार के महत्व को खूबसूरती से दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि दो प्यार करने वाले को किसी तरह समाज की बंदिशों और पारिवारिक विरोध का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म का निर्देशन सैफ अली हैदर ने किया है. उन्होंने दावा किया कि यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आयेगी और यह पूरी तरह से पैसा वसूल फिल्म होगी. यूट्यूब चैनल अक्षत इंटरटेनमेंट पर ट्रेलर जारी किया गया है –

सैफ अली हैदर ने कहानी को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया है. गाने और डांस सीक्वेंस आकर्षित करते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाते हैं. विशेष रूप से, रोमांटिक गाने दर्शकों को भावुक कर देते हैं. सैफ अली का कहना है कि एक अच्छी प्रेम कहानी को पसंद करने वाले दर्शकों को यह फिल्म जरूर पसंद आयेगी.

Also Read : Bhojpuri Film Award : निर्माता निशांत को मिला ‘दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवार्ड’

आपको बता दें कि इस फिल्म के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड में खलनायक के रूप में प्रसिद्धि पा चुके अली खान और भोजपुरी जगत के सर्वश्रेष्ठ एक्टर में से एक दीप श्रेष्ठ हैं. फिल्म में प्रिया साक्षी, सूरज नायक, शकील खान, ओकर ऋषभ, अक्षय चंचल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में गीत- संगीत रोहित स्वराज का है और डीओपी शमशाद हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ के कटआउट से पटे बिहार-यूपी के सिनेमाघर, अब 7 जून का इंतजार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version