Bhojpuri: दुल्हन बन घोड़ी पर सवार हुई ऋचा दीक्षित, ‘ससुराल गेंदा फूल’ फिल्म का फर्स्ट लुक आउट

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा का क्रेज लगातार बढ़ते ही जा रहा है. कुछ दिनों पहले खेसारी लाल यादव ने अपने आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया और उसके बाद पवन सिंह की नई फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसी बीच आप सभी के लिए एक और फिल्म लिस्ट में जुड़ गई है, जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है.

By Shreya Sharma | May 14, 2025 9:19 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! जहां खेसारी लाल यादव ने अपने नए फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ का पोस्टर जारी किया, तो वहीं पवन सिंह की नई फिल्म ‘बजरंगी’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसके अलावा हाल ही में खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया. भोजपुरी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के लिए एक और फिल्म आपके बीच आ रही है. एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म ‘ससुराल गेंदा फूल’ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है. सके म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है.

ऋचा दीक्षित की खास फिल्मों में से एक

आपको बता दें, यह फिल्म महिला प्रधान है, जिसमें एक्ट्रेस ऋचा दीक्षित लीड रोल में नजर आएंगी. पोस्टर में ऋचा सज धज के दुलहन बन घोड़ी पर चढ़कर ससुराल जाते हुए नजर आ रही है, जिससे फैंस के बीच उत्सुकता बहुत बढ़ गई है. ऋचा ने इस फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा, ‘यह फिल्म मेरे करियर की सबसे खास फिल्म है. मेरा किरदार एक पारंपरिक सोच को तोड़ कर एक नई मिसाल को दर्शाता है. जब मैंने फिल्म के स्क्रिप्ट को देखा, तो तभी तय कर ली थी कि इसे जरूर निभाना है. एक दुल्हन का घोड़ी पर चढ़कर ससुराल जाना और समाज को एक संदेश देना कि लड़कियां आत्मनिर्भर, मजबूत और फैसले लेने वाली बन गई है.’

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम

ऋचा ने आगे कहा, ‘यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो मनोरंजन और सामाजिक संदेश से भरी हुई है. मुझे उम्मीद है कि लोग इसे बहुत प्यार देंगे.’ ऋचा दीक्षित के साथ फिल्म में ऋतेश उपाध्याय, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवाल, सोनिया मिश्रा, पूजा ठाकुर, शिल्पी राघवानी जैसे कलाकार शामिल है. संजय श्रीवास्तव की ओर से डायरेक्ट इस फिल्म को रोशन सिंह ने निर्माण किया है और सह निर्माता शर्मिला आर. सिंह है. अमित झा ने फिल्म की कहानी लिखी है, जो समाज के ताने और परिवार के बीच रिश्तों को जड़ों से छूती है. फिल्म का फर्स्ट लुक बहुत ही आकर्षक है, साथ ही इसकी कहानी भी बहुत रोचक है. यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: Cannes Film Festival 2025: ऑर्गनाइजर्स ने इवेंट में लागू किये कई नए नियम, जानिए पूरी डिटेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version