Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के होली एंथम में करारी टक्कर, ट्रेंडिंग स्टार पर भारी पड़े पावर स्टार
Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के नए होली के भोजपुरी गाने आ गए हैं. इनमें पावर स्टार के गाने पर फैंस ने ज्यादा प्यार और व्यूज की बरसात की है. वहीं, ट्रेंडिंग स्टार अब भी काफी पीछे हैं.
By Sheetal Choubey | March 3, 2025 12:18 PM
Bhojpuri Holi Song: साल 2025 में रंगों का महापर्व होली 14 मार्च को पुरे भारत में मनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ही यूट्यूब पर पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी होली एंथम गर्दा उड़ा रहे हैं. दोनों भोजपुरी सितारों के भोजपुरी सॉन्ग हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे, जिसे अब फैंस का खूब प्यार मिला रहा है. साथ ही पवन सिंह के ‘सलवरवा लाले लाल’ सॉन्ग और खेसारी लाल यादव के ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ के बीच काटे की टक्कर भी देखने को मिली, जिसके बाद जीत पवन सिंह की हुई है. आइए बताते हैं दोनों गानों को कितने व्यूज मिले हैं.
यूट्यूब पर छाया पवन सिंह का ‘सलवरवा लाले लाल’
पवन सिंह का भोजपुरी होली गाना ‘सलवरवा लाले लाल’ को जीएमजे–ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन–भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने ने अब तीन दिन में 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. वहीं, खबर लिखने तक गाने को 16 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया है. पवन सिंह के साथ गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी नजर आ रही हैं. लोगों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है. गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और टीवी एक्ट्रेस रति पांडे की नई फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना ‘बंगला में उड़ेला अबीर’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है. फैंस इनकी केमिस्ट्री पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. यह गाना आते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें प्यार, होली की मस्ती और जबरदस्त एनर्जी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 1M से ज्यादा व्यूज और 69 हजार से ज्यादा लाइक मिल गए हैं. गाने को एस आर के म्यूजिक प्रा. लि. ने तैयार किया है. वहीं, खेसारी लाल यादव और राज नंदनी ने इसमें अपनी आवाज दी है.
पावर स्टार ने ट्रेंडिंग स्टार को छोड़ा पीछे
भोजपुरी सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने 1 दिन के फर्क में यूट्यूब पर रिलीज हुए थे, लेकिन इसके बावजूद दोनों स्टार्स के भोजपुरी होली गानों के व्यूज में काफी फर्क है. फैंस ने पावन सिंह के गाने ‘सलवरवा लाले लाल’ को ज्यादा प्यार दिया है. यह गाना अभी 8वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस तरह पावर स्टार, ट्रेंडिंग स्टार पर भारी पड़ चुके हैं.