Bhojpuri Holi Songs: भोजपुरी के इन गानों के बिना अधूरी है होली, धुन झूमने पर कर देगा मजबूर

Bhojpuri Holi Songs: होली का त्योहार हो और इसमें भोजपुरी गानों का तड़का न हो तो मजा कैसे आएगा. आज हम आपको कुछ कल्ट सॉन्ग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप झूम उठेंगे.

By Ashish Lata | March 14, 2025 6:00 AM
an image

Bhojpuri Holi Songs: जैसे ही होली का त्योहार आता हैं, चारों तरफ अलग-अलग तरह के गाने बजने लगते हैं. हर साल होली के मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री से कई सारे सितारें अपने गाने रिलीज करते हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. मशहुर गायकों की बात करे तो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और अरविंद अकेला कल्लू जैसे कलाकारों ने होली के दिन के लिए कई सुपरहिट गाने दिए है, जिसे आज भी फैंस काफी रस लेकर सुनते हैं और इसपर ठुमके लगाते हैं.

होली के इन गानों ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

यूपी बिहार वाली होली

इस गाने को निरहुआ और अंतरा सिंह ने गाया हैं, लेकिन वीडियो में भोजपुरी एक्टर के साथ आम्रपाली दुबे झूमते हुए नजर आ रही है. इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा हैं और इस पर 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

अवधपुरी में फाग

यह गाना फगुआ एक्सप्रेस एल्बम का हैं. इसे मनोज तिवारी ने गाया है. होली में झूमने के लिए इस सॉन्ग को अपने प्लेलिस्ट में ऐड किया जा सकता है.

चढ़ते फगुनवा

इस गाने को पवन सिंह ने गाया हैं और इसे साल 2019 में रिलीज किया गया था. गाने को 61 लाख से ज्यादा बार सुना जा चुका हैं. इसके बोल विनय बिहारी ने लिखा है.

भतीजवा के मौसी जिंदाबाद

इस लोकप्रिय गाने को खेसारी लाल और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया हैं. इसके लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जब सॉन्ग साल 2020 में आया था, तब सुपरहिट हुआ था. 34 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे अब तक एंजॉय किया है.

लाहे लाहे रंगब

लाहे लाहे रंगब सॉन्ग को पवन सिंह और आरोही भारद्वाज ने गाया हैं. इस गाने को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन पर 2021 को रिलीज किया गया था. गाने पर 88 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version