प्रतिज्ञा
पवन सिंह की यह सबसे पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ा दिया था. 2008 में आई इस फिल्म में पवन सिंह के साथ निरहुआ, पाखी हेगड़े, मोनालिसा और सोनाली जोशी जैसे कलाकार नजर आए थे. 78 लाख में बनी इस फिल्म ने 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
सत्या
2017 में रिलीज इस फिल्म में पवन सिंह का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. फिल्म में उनके साथ अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे नजर आई थी. इस फिल्म का “रात दिया बुता के” गाना यूट्यूब पर बहुत ट्रेंड कर रहा था, आज भी यह गाना लोगों को बहुत पसंद है. 4.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 45.72 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
मां तुझे सलाम
2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में देशभक्ति के साथ रोमांस को भी जोड़ा गया था. फिल्म का निर्देशन असलम शेख और अभय सिन्हा ने इसे प्रोड्यूस किया था. पवन सिंह के साथ मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, मधु शर्मा और अयाज खान जैसे कई कलाकार शामिल थे. यह फिल्म भी पवन सिंह की सुपरहिट साबित हुई थी.
लोहा पहलवान
यह फिल्म भी 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें पवन सिंह एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई देते है. इकबाल बख्श ने फिल्म को डायरेक्ट किया था और संजय ए निषाद ने इसे प्रोड्यूस किया था.फिल्म फिल्म में पवन सिंह, प्रकाश जैस, देव सिंह, कारण मल्ला और संतोष पहलवान जैसे स्टार्स थे. यह फिल्म भी उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
गदर
रामाकांत प्रसाद की ओर से निर्देशित यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भूपिंदर विजय सिंह और संतोष सिंह ने प्रोड्यूस किया है. यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें पवन सिंह, एक्ट्रेस निधि झा के साथ रोमांस करते नजर आते है. 18.5 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने लगभग 133 करोड़ रुपए की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्शन के साथ लगेगा रोमांस का तड़का! 3 साल पुराने इस फिल्म ने यूट्यूब पर मचाया धमाल