Bhojpuri Navratri Song 2020 : नव‍रात्र‍ि के मौके पर खेसारी लाल से लेकर पवन सिंह तक के सुनिए ये भोजपुरी गीत

Bhojpuri Navratri Video Song 2020 : किसी भी तीज त्‍योहार में भोजुपरी गानों की डिमांड रहती है. आज से नवरात्र‍ि की शुरुआत हो रही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से देवी मां के भक्ति गीत वायरल हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और पवन सिंह के भक्तिमय वीडियो एल्‍बम वायरल हो रहे है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

By Budhmani Minj | March 25, 2020 7:19 PM
an image

Bhojpuri Video Song Navratri : किसी भी तीज त्‍योहार में भोजुपरी गानों की डिमांड रहती है. आज से नवरात्र‍ि की शुरुआत हो रही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजी से देवी मां के भक्ति गीत वायरल हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह और पवन सिंह के भक्तिमय वीडियो एल्‍बम वायरल हो रहे है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. देखें ये वीडियोज़…

पवन सिंह और अक्षरा सिंह का वीडियो सॉन्‍ग ‘ललकी चुनरिया ओढ़ के’ वायरल हो रहा है. इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है और लिरिक्‍स मनोज मतलबी ने लिखे हैं.

अनु दुबे का सॉन्‍ग ‘डोली चढ़ी चलली मईया’ भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस गाने को आर आर पंकज ने लिखा है.

खेसारी लाल यादव का भोजपुरी भजन गीत ‘धन बाड़ू धरती मईया’ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है.

भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव का वीडियो सॉन्‍ग ‘नीम के पतैया डोले’ तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी लाल ने ही गाया है और लिरिक्‍स पवन पांडे ने लिखा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version