निरहुआ ने दिया खेसारी-पवन को चुनौती?
दरअसल, एक साल पहले देसी टीवी भारत को दिए इंटरव्यू में निरहुआ से सवाल किया गया कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव पहले गायक थे, लेकिन अब एक्टिंग में भी छा गए हैं, तो इसपर वो क्या सोचते हैं? इस सवाल पर निरहुआ ने बहुत ही सधे हुए शब्दों में जवाब दिया, लेकिन उनका अंदाज एक तरह से चुनौती देने वाला था. निरहुआ ने कहा कि खेसारी और पवन पहले गायक थे, अब वो हीरो बन चुके हैं. ऐसे में अब उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वो सिर्फ गानों से नहीं, बल्कि फिल्मों से भी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाएं.
टॉप 3 फिल्मों में निरहुआ का नाम
उन्होंने आगे कहा, ‘गाना बनाकर व्यूज लेना कोई बड़ी बात नहीं है. अगर कोई यूनिवर्सिटी का लड़का बार-बार प्राइमरी का पेपर देगा, तो 100 में से 100 लाएगा ही. असली बात ये है कि अब फिल्मों में मेहनत करके दिखाओ, वहां टक्कर दो.’ अगर नंबर 1 की बात है, तो अब तक के सबसे ज्यादा देखे गए टॉप 3 भोजपुरी फिल्मों में निरहुआ की ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 2’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ फिल्में शामिल है. उन्होंने कहा, ‘ये तीनों पोजिशन तो मेरी फिल्मों के पास हैं, अब उसके बाद की लड़ाई बाकी लोगों के लिए है.’
भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाई पर ले जाना है…
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वो खुद को नंबर 1 मानते हैं, तो उन्होंने कहा कि पवन सिंह और खेसारी लाल की आपसी लड़ाई नहीं होती, बल्कि उनके फैंस में ये बहस होती है. लेकिन आंकड़ों की बात करें, तो उनकी फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि, ‘मैं कभी खुद को नंबर 1 नहीं मानता, मेरा मकसद सिर्फ भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाई पर ले जाना है.’
ये भी पढ़ें: Aly Goni ने जैस्मिन भसीन संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हम दोनों ने सब कुछ…’
ये भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा, स्पीडबोट वाले सीन पर बना मीम्स का तूफान