Bhojpuri: रवि किशन और खेसारी लाल यादव नहीं, कमाई के मामले में ये एक्टर बने सबसे अमीर

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की बात जब भी होती है, तो सबसे पहले हम मनोज तिवारी और रवि किशन को याद करते है. इसके बाद वर्तमान में अगर टॉप एक्टर्स की बात की जाए, तो हम सभी निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह का नाम लेते है. ये पांचो भोजपुरी सिनेमा के सबसे टॉप और अमीर स्टार्स में से एक है, लेकिन क्या आप जानते है कि इन सभी में सबसे ज्यादा अमीर कौन है?

By Shreya Sharma | May 6, 2025 12:44 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मनोज तिवारी और रवि किशन ने अहम भूमिका निभाई है. उसके बाद निरहुआ, खेसारी लाल यादव और पवन सिंह ने इस इंडस्ट्री को नई उड़ान दी है. आज भी लोग भोजपुरी फिल्मों, गानों को सुनना और देखना पसंद करते है. साथ ही इन 5 एक्टर्स को भोजपुरी के सबसे अमीर और टॉप एक्टर्स में से एक माना जाता है. खेसारी लाल यादव या पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते है. फैंस उनके गानों के सतह उनकी फिल्म का भी बेसब्री से इंतजार करते है. इसी बीच आज हम आपको इन सभी की संपत्ति और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की जानकारी देंगे.

दिनेश लाल यादव (निरहुआ)

भोजपुरी के टॉप 5 अमीर एक्टर्स में पांचवे नंबर पर निरहुआ है. उन्होंने 2006 में ‘हमका ऐसा वैसा ना समझा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन 2007 की फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया और ‘कहां जईबा राजा नजरिया लड़ाइके’ के बाद बिहार और झारखंड में लोग उनके दीवाने हो गए. फिर उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, निरहुआ की नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है.

खेसारी लाल यादव

चौथे नंबर पर खेसारी लाल यादव है, जिनका असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. एक्टर, सिंगर, डांसर और एक मॉडल बनकर उन्होंने अब तक 70 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. भोजपुरी के अलावा खेसारी ने हिंदी, अवधी और हरियाणवी भाषाओं में भी फिल्में की है और 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आ चुके है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 18-20 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए लगभग 50-60 लाख रुपये फीस लेते है.

मनोज तिवारी

तीसरे नंबर पर मनोज तिवारी है, जो एक एक्टर, सिंगर के अलावा बीजेपी सांसद भी है. मनोज तिवारी के गाने आज भी फैंस को बहुत पसंद आते है. इंडस्ट्री में बहुत मेहनत के बाद उन्हें ‘रिंकिया के पापा’ से सफलता मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 30 से 33 करोड़ रुपये है. वह एक फिल्म के लिए 50-55 करोड़ रुपये चार्ज करते है. इसके अलावा स्टेज शो, एल्बम और राजनीति में होने से वह करोड़ों की कमाई करते है.

रवि किशन

भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी अपना नाम बनाने वाले रवि किशन कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर आते है. भोजपुरी में सुपरहिट फिल्में देने के बाद उन्होंने ‘लापता लेडीज’ फिल्म और ‘मामला लीगल है’ वेब सीरीज से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. ‘बिग बॉस’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में भी वह नजर आ चुके है. एक्टिंग के अलावा बिजनेस और राजनीति में उनकी अच्छी कमाई होती है. उनकी कुल संपत्ति 36 करोड़ रुपये है.

पवन सिंह

भोजपुरी के टॉप एक्टर्स में सबसे पहले एते है पावर स्टार, जो कमाई के मामले में भी सबसे आगे निकल गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पावर स्टार की नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है. एक फिल्म के लिए वह 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते है और एक गाने के लिए करीब 1 से 2 लाख रुपये लेते है. मुंबई के लोखंडवाला में में उनके पास आलिशान फ्लैट है, साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां Mercedes-Benz GLE 250d, फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी-पवन को पीछे छोड़ आगे निकले राकेश तिवारी, यूट्यूब पर एक साथ सात गाने हो रहे वायरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version