पवन सिंह भोलेनाथ बनकर चले चांदनी सिंह को मनाने, यूट्यूब पर आए 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह और चांदनी सिंह ने सावन की इस छठा में ऐसा जादू बिखेरा है कि इस कांवड़ सॉन्ग ने यूट्यूब पर तहलका मचाकर रख दिया है. इस 'बोल बम (Bol Bam)' सॉन्ग को अभी तक 30 लाख बार देखा जा चुका है.

By Pallavi Pandey | July 27, 2024 7:00 AM
an image

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और चांदनी सिंह ने सावन की इस छठा में ऐसा जादू बिखेरा है कि इस भोजपुरी कांवड़ सॉन्ग ने यूट्यूब पर हंगामा कर दिया है. पवन सिंह और चांदनी सिंह की बोल बम एल्बम ‘गौरा तनि हंसि दा न’ YouTube पर धमाल मचा रहा है. इस बोल बम एल्बम को वेव म्यूजिक ने रिलीज किया है, जिसे अभी तक लगभग 50 करोड़ बार देखा है. इस सॉन्ग में पवन सिंह भोले नाथ के किरदार में नजर आ रहे हैं, और वे गौरा बनीं चांदनी सिंह को हंसाने की कोशिश कर रहे हैं. यानी भक्ति के रस में डूबा ये गाना काफी खास है.

चांदनी सिंह ने बोली थी ये बात

चांदनी सिंह इस गाने के रिलीज से काफी खुश थीं, पवन सिंह के साथ काम करना उनका सपना था. इस ‘बोल बम’ एल्बम की शुटिंग मुंबई के मड आयलैंड  में की गई थी जिसे देवेन्द्र तिवारी ने डायरेक्ट किया है. पवन सिंह और चांदनी सिंह के धार्मिक गीत को राम देवन ने कोरियोग्राफ किया है. चांदनी सिंह ‘गौरा तनि हंसि दा न’ में पवन सिंह के बारे में कहती हैं कि कमाल के एक्टर और मिलनसार व्यक्ति हैं पवन सिंह जी. 

एल्बम के बारे में

इसे पवन सिंह की अब तक की सबसे बड़ी धार्मिक एल्बम कह सकते हैं. चांदनी की प्रतिभा की आज हर जगह धूम है. वे यूट्यूब सनसनी हैं. उनके एलबम आते ही यूट्यूब पर छा जाते हैं. उनके एल्बमों को लोग खूब पसंद करते हैं और बैक टू बैक उनके अलबम आरहे हैं. वे भोजपुरी फिल्मों में भी खूब बिजी हैं.

Also Read- आज भी ये सावन के गीत होते हैं काफी ट्रेंड, आप भी सुनें

Also Read- Sawan के महीने में जरूर सुने ये भोजपुरी गाने, आप भी भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेंगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version