Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी का डेडली लुक आया सामने, 7 जून को होगी रिलीज

निर्माता रौशन सिंह ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें खेसारी लाल यादव राकेट लांचर लिये नजर आ रहे हैं. खबर है कि आने वाले दिनों में एक-एक कर ऐसे और पोस्टर जारी किये जायेंगे, ताकि दर्शकों का उत्साह बना रहे.

By Rajnikant Pandey | May 23, 2024 5:00 PM
an image

Bhojpuri Film : सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है. एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत निर्माता रौशन सिंह की यह फिल्म देश भर में करीब 250 सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी है. इससे पहले निर्माता रौशन सिंह ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें खेसारी लाल यादव राकेट लांचर लिये नजर आ रहे हैं. खबर है कि आने वाले दिनों में एक-एक कर ऐसे और पोस्टर जारी किये जायेंगे, ताकि दर्शकों का उत्साह बना रहे.
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को अब तक 1.4 मिलियन लोग देख चुके हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खेसारीलाल यादव के फैंस अपने सुपर स्टार के लिए खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक फैन ने कहा कि ‘‘कोई जवाब ही नहीं है, क्या एक्शन लुक है, वाह भइया दिल जीत लिए आप’’. वहीं एक फैन का कहना है कि ‘‘जब ये फिल्म आयेगी तो भोजपुरी का कायाकल्प करके रख देगी’’. एक और फैन का कहना है, ‘‘मैं किसी से प्यार नहीं करता, लेकिन खेसारी भइया के मूवी और सॉन्ग का आशिक हूं’’.

फिल्म के लुक को लेकर निर्माता रौशन सिंह कहते हैं कि कि यह भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्म है और अब रिलीज को महज कुछ दिन शेष हैं. उम्मीद है कि खेसारी लाल यादव का यह लुक दर्शकों को बेहद पसंद आयेगा. फिल्म को बिग स्केल पर रिलीज करने की तैयारी है. मल्टीप्लेक्स में भी दर्शक इस फिल्म को देख पायेंगे. हमारी फिल्म महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, असम, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से रिलीज होगी.
फिल्म के सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं.

Also Read : Bhojpuri Cinema : ‘रंग दे बसंती’ बनी पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म, 7 जून को होगी रिलीज

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में खेसारीलाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. पीआरओ शैलेश गिरी, रंजन सिन्हा हैं. डीओपी वासु, कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता, कला राजीव शर्मा का है. फिल्म में बॉलीवुड के बड़े गायकों की आवाज सुनायी देगी.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को पैन इंडिया होगी रिलीज, सेंसर बोर्ड ने दिया ग्रीन सिग्नल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version